अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के अधिकारियों की तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा राज्य की योगी सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बहुजन समाज पार्टी के सांसद और डिफेंस कमेटी के सदस्या कुंवर दानिश अली ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मिट्टी में मिलाने का गुरूर। अतीक अहमद के बेटे की न्यायेतर हत्या सत्ता के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया और कानून को दरकिनार करने का एक और उदाहरण है। तथाकथित मुठभेड़ पर जश्न देश की न्याय व्यवस्था का मजाक है। बता दें कि इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव पहले ही राज्य सरकार पर निशाना साध चुके हैं।
असदुद्दीन ओवैसी बोले- धर्म के नाम पर हो रहा एनकाउंटर
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है। कोर्ट और जज किस लिए हैं। अगर यही करना है तो अदालतों को बंद कर दो। उन्होंने आगे तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या भाजपा वाले जुनैद और नासिर के हत्यारों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि संविधान का एनकाउंटर करने की कोशिश की जा रही है।
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को कहा फेक
इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए इस एनकाउंटर को फेक बताया था। समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
Latest India News