A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को BSF ने फिर किया नाकाम, फाजिल्का बॉर्डर पर PAK घुसपैठिए को किया ढेर

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को BSF ने फिर किया नाकाम, फाजिल्का बॉर्डर पर PAK घुसपैठिए को किया ढेर

पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतें करता रहता है लेकिन भारतीय सेना के जवान उसे मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। ताजा मामला पंजाब के फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास का है।

BSF, Pakistan- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फाजिल्का बॉर्डर पर PAK घुसपैठिए को किया ढेर

फाजिल्का: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर भारत ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। मामला 1 जुलाई 2024 को रात लगभग 9:30 बजे सामने आया।

बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहे एक पाकिस्तानी बदमाश की संदिग्ध हरकत को देख लिया। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।

खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। इस तरह बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश रचने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।

डोडा में हालही में ढेर हुए थे 3 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हालही में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंदोह इलाके के बजाद गांव में सुबह 9.50 बजे के करीब यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने मौके से 3 राइफल के साथ 2 M4 भी बरामद किए थे। बता दें कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने एक घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षाबलों के जवान छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उन पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Latest India News