A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में BSF को मिली बड़ी सफलता, चीन से बने हुए ड्रोन को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब में BSF को मिली बड़ी सफलता, चीन से बने हुए ड्रोन को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

अमृतसर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने एक ड्रोन को मार गिराया है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जवानों ने अमृतसर जिले में 25 दिसंबर को शाम करीब 7.40 बजे एक उड़ने वाला ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पाया था।

Chinese Drone- India TV Hindi Image Source : ANI ड्रोन

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ, बीओपी राजाताल के सेकंड इन कमांड अनंत ने कहा, 'रविवार शाम करीब 7.40 बजे अमृतसर के राजाताल में एक ड्रोन जब्त किया गया। हमने इसे बाड़ के पास पाया, यह एक कैमरा वाला क्वाडकॉप्टर है। यह मेड इन चाइना है, हमने ड्रोन पर फायर किया और आखिरकार इसे बरामद कर लिया। इलाके में अभी भी तलाशी चल रही है।'

बीएसएफ ने इस बारे में बयान भी दिया है। बीएसएफ ने कहा कि जवानों ने अमृतसर जिले में 25 दिसंबर को शाम करीब 7.40 बजे एक उड़ने वाला ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पाया। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा और बाद में जवानों ने इसे खेतों से बरामद किया।

बता दें कि बॉर्डर पार से भारत में आतंक फैलाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से ये साजिशें नाकाम हो जाती हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें ड्रग्स और हथियारों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। 

 

Latest India News