A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Breaking News Live Updates: दिल्ली के अलीपुर इलाके में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, 4 लोगों की मौत

Breaking News Live Updates: दिल्ली के अलीपुर इलाके में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, 4 लोगों की मौत

Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Breaking News Live Updates - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Breaking News Live Updates

Breaking News Live Updates: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

Latest India News

Live updates : Breaking News Updates 15 July 2022

  • 11:37 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करेगी एच डी देवेगौड़ा की पार्टी

    एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है।

     

  • 10:13 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे राज्यसभा में बीजेपी के नए चीफ़व्हिप

    लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा में बीजेपी के नए चीफ़व्हिप ( मुख्य सचेतक) होंगे। इससे पहलें शिवप्रताप शुक्ला चीफ़व्हिप थे, लेकिन उनका राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होगा गया था।

  • 7:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नवी मुंबई पुलिस ने 363 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की

    नवी मुंबई पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान 363 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। दुबई के एक कंटेनर से हेरोइन की बरामदगी हुई है। ड्ग्स का कन्साइनमेंट मार्बल टाइल्स के नाम पर भेज गया था। पंजाब पुलिस के इनपुट पर नवी मुंबई पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। हेरोइन को अजिवली गांव के कंटेनर यार्ड में रखे कंटेनर में छिपाया गया था। रिपोर्ट: जय प्रकाश सिंह

  • 4:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेबाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के अभी भी इसमें दबे होने की आशंका है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘ दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुए हादसे से क्षुब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजन को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, 10 से अधिक लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है। 

  • 4:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: जफराबाद में एक घर में मिले 4 शव

    राजधानी दिल्ली के जफराबाद इलाके में एक घर में मिले 4 शव, पति-पत्नी और 2 बच्चियों के शव मिलने से मचा हड़कंप। चारों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि पति इसरार अहमद ने पत्नी और दोनों बच्चियों को पहले गोली मारी और उसके बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक इसरार का जींस का काम था जिसमें उसे काफी घाटा हुआ था। पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मौके से सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अरुणाचल-असम सीमा विवाद में काफी कमी आई-हेमंत बिस्वा सरमा

  • 3:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: अलीपुर हादसे में मृतकों की संख्या 5 हुई, 9 घायल

  • 2:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: अलीपुर हादसे में 4 लोगों की मौत

  • 2:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बारिश और बाढ़, सड़क बही

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में  भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी पर बने अंतर्राज्यीय पुल को जोड़ने वाली सड़क बह गई। सिरोंचा और कालेश्वर के बीच, गोदावरी नदी पर नेशनल हाइवे 353 पर दो किलोमीटर लंबा पुल है और गोदावरी नदी में बाढ़ के चलते पुल का संपर्क मार्ग बह गया। इससे सिरोंचक से वारंगल हैदराबाद का यातायात कनेक्शन पूरी तरह टूट गया है ।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में दीवार गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

    दिल्ली : अलीपुर इलाके में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

  • 2:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    10 जून को अजमेर के ब्यावर में भी लगे थे विवादित नारे

    अजमेर दरगाह में 17 जून को विवादित नारे लगे थे लेकिन इससे पहले भी अजमेर के ब्यावर में विवादित नारेबाजी हुई थी। 10 जून को ब्यावर में लगाए गये थे नारे। PFI को दस जून को रैली की दी गई थी इजाजत। खुले आम सड़कों पर “सर तन से जुदा” के नारे लगे थे। ब्यावर में लगे इस विवादित नारेबाज़ी में भी गौहर चिश्ती की अहम भूमिका थी। 
    रिपोर्ट-मनीष भट्टाचार्य

     

  • 2:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीलंका : रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

  • 2:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात

  • 12:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना : फुलवारी शरीफ मामले में दौ और गिरफ्तार

    पटना : फुलवारी शरीफ मामले में दो और गिरफ़्तारी, अब तक कुल 5 गिरफ्तार

  • 12:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीलंका में 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव

    श्रीलंका - 19 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन और 20 को मतदान होगा, स्पीकर की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लिया गया फैसला, रिपोर्ट-टी राघवन

  • 12:31 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परमवीर चक्र से सम्मानित लोगों को मिलेंगे 50 लाख रुपये

  • 12:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी पर अजमेर एसपी का बयान

  • 12:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात के नवसारी में बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीम

  • 12:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

  • 11:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विनम्रता देश की सबसे बड़ी ताकत-संजय राउत

  • 10:49 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गौहर चिश्ती के लिंक कहां कहां हैं, इसकी जांच होगी:एसपी

    नूपुर शर्मा को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती के लिंक कहां कहां हैं, इसकी जांच होगी। पुलिस ने बताया कि एक जुलाई से हैदराबाद में छिपा था हुआ था गौहर। वह 17 जून को भड़काऊ भाषण के बाद से फरार था। दावत ए इस्लामी से गौहर के लिंक की जांच की जा रही है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई के लिए येलो अलर्ट

    मौसम विभाग ने आज मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, नासिक, कोल्हापुर,अकोला और नागपुर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी

    महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है। अबतक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रशासन की ओर से 7963 लोगों को सुरक्षित जगहों पर  शिफ्ट किया गया है। पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    समाजवादी पार्टी हमें नजरअंदाज कर रही है-राजभर

  • 10:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजभर ने द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का किया ऐलान

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीलंका: स्पीकर ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे औरपचारिक ऐलान किया

    श्रीलंका: स्पीकर ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे का ऐलान कर दिया। स्पीकर ने कहा इस्तीफा ईमेल से मिला इसीलिए वेरिफिकेशन में देरी हुई। राष्ट्रपति का इस्तीफा 14 जुलाई से मान्य होगा। संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए राष्ट्रपति के चयन तक राष्ट्रपति पद का कार्यभार देखेंगे। 16 जुलाई यानी कल संसद का सत्र बुलाया जाएगा जिसमें नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर चर्चा के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
    रिपोर्ट-टी. राघवन

  • 9:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली : कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी

    कनॉट प्लेस इलाके के एक रेस्टोरेंट में आज सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड को कनॉट प्लेस में बाहरी सर्कल के ‘हाई-फाई’ रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर 32 मिनट पर मिली। घटनास्थल पर छह दमकल गाड़ियों को भेजा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।