A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Breaking News in Hindi Highlights : यहां पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें

Breaking News in Hindi Highlights : यहां पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें

Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Hindi Breaking News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तराखंड के जोशीमठ में पीड़ितों को राहत देने के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐक्टिव नजर आ रहे हैं। राज्य कैबिनेट ने प्रभावित लोगों के 6 महीने का बिजली बिल माफ किया है। साथ ही राहत कैंप में हर शख्स को रोजाना 450 रुपयेऔर मनरेगा के तहत काम मिलेगा। वहीं, दिल्ली के मधु विहार में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इसका आरोप नशे के कारोबार से जुड़े शोएब नाम के युवक पर लगा है। क्राइम से लेकर देश-दुनिया तक, हर क्षेत्र की ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Breaking News in Hindi Live 14 January

  • 11:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के घर से हथगोला और खून के निशान मिले

    आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के किराए के मकान से दिल्ली पुलिस ने दो हथगोले और भलस्वा डेरी इलाके से एक क्षतविक्षत शव बरामद किया है। इससे पहले दिन में पुलिस ने बताया था कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तथा फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) का एक दल शुक्रवार शाम को आरोपियों के घर गया था। सूत्रों ने बताया कि वहां मानव रक्त के निशान मिले थे। संदेह है कि उन्होंने घर में किसी की हत्या की होगी और बाद में शव के टुकड़े करके उसे ठिकाने लगा दिया होगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों की खुलासे के बाद पुलिस को भलस्वा डेरी इलाके में एक नाले से शव मिला है।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    युवती का अपहरण कर बलात्कार, मामला दर्ज

    जिले की अलेवा थाना पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने और उसे धमकी देने के सिलसिले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अलेवा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी घर में अकेली तभी गांव का ही सुमित उसकी बेटी का मुंह दबा कर नजदीकी पंचायती दरवाजे में ले गया और उसके साथा बलात्कार किया। तहरीर के आधार पर उन्होंने बताया कि आरोपी बाद में घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गया। अलेवा पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

  • 11:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कर्नाटक : निर्दलीय विधायक एच नागेश, पूर्व जद(एस) नेता वाईएस वी दत्ता कांग्रेस में शामिल

    कर्नाटक विधानसभा में निर्दलीय विधायक एच नागेश और जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व विधायक वाई एस वी दत्ता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य में इस साल मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। पूर्व मंत्री नागेश अबतक राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का समर्थन कर रहे थे जबकि दत्ता पूर्व में जद(एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के करीबी रहे हैं। दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैदानी इलाकों में रविवार से शीतलहर चलने की संभावना

    दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले सप्ताह शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कश्मीर: गुरेज में हिमस्खलन की चपेट में आया गांव

    उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में गुरेज के जुर्नियाल गांव तुलैल इलाके में एक गांव हिमस्खलन की चपेट में आ गया हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है

  • 7:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चंडीगढ़: फिल्लौर मुठभेड़ मामले के आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा एनकाउंटर में घायल

    फिल्लौर मुठभेड़ मामले के आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद चंडीगढ़ के GMCS अस्पताल ले जाया गया। रोपड़ रेंज के डीआईजी ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि युवराज सिंह एक फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा हुआ है। हमारी टीम वहां पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी। वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया

  • 7:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तराखंड: जोशीमठ भूस्खलन के कारण औली में कारोबार ठप

    उत्तराखंड: जोशीमठ भूस्खलन के कारण औली में कारोबार ठप हो गया है। पर्यटक यहां आने से डर रहे हैं।एक व्यापारी ने बताया, "हमारा घोड़ी और स्कीबाज़ी का काम है। जोशीमठ के कारण यहां पर प्रभाव पड़ा है। पिछले साल के मुताबिक इस साल बिल्कुल भी पर्यटक नहीं हैं। इस बार काम नहीं है।"

  • 7:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव की करंट लगने से मौत

    समाजवादी पार्टी (सपा) की छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मनीष दुबे की शनिवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। सपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। सपा के मीडिया प्रभारी सुशील पांडेय ने बताया कि समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मनीष दुबे (35) की शनिवार को सुबह फेफना थाना क्षेत्र के गड़वार मार्ग स्थित मकान पर करंट लगने से मौत हो गई। दुबे अपने घर की छत पर सफाई करते समय बिजली की तार की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि दुबे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पांडेय ने बताया कि दुबे जिला मुख्यालय पर स्थित टाउन डिग्री कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री भी थे। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दुबे की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।

  • 6:45 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    यूक्रेन को मदद भेजेगा ब्रिटेन, फोन पर हुई ऋषि सुनक और जेलेंस्की की बात

  • 6:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमित शाह ने गांधीनगर के कपिलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की

    गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कपिलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की

  • 5:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मकर संक्रांति पर गंगा सागर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

    मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

  • 4:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। उन्होंनेअपने ट्वीट में लिखा-आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली।मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हरियाणा: कुरुक्षेत्र में ट्रक-गाड़ी की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

    हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रक-गाड़ी की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस कर्मचारी जिया सिंह ने बताया, "गाड़ी में 4 लोग थे जिसमें से एक की मृत्यु हुई है। यह दिल्ली से कुल्लू-मनाली जा रहे थे। हादसा अचानक ब्रेक लगने से हुआ था। ट्रक चालक मौके से फरार है। कार्रवाई जारी है।"

  • 2:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय महिला छात्राओं की दी अटेंडेंस में छूट

    केरल: कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्राओं की उपस्थिति में अतिरिक्त 2% की छूट दी है। यह फैसला महिला छात्राओं के मासिक धर्म लाभ के अनुरोधों पर विचार कर लिया गया है।

  • 1:57 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

    जालंधर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी को श्रद्धाजलि दी और संतोख सिंह चौधरी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मातोश्री पर शिवसेना नेताओं की बैठक, संजय राउत, सुभाष देसाई, आदित्य ठाकरे सहित अन्य नेता मौजूद

    मातोश्री पर शिवसेना नेताओं की बैठक चल रही है। इस बैठक में संजय राउत, सुभाष देसाई, आदित्य ठाकरे सहित अन्य नेता मौजूद हैं। इसके अलावा शिवसेना नासिक यूनिट के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद हैं। नासिक स्नातक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुभांगी पाटिल भी मातोश्री पहुंचीं हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. तांबे के मैदान से हटने के बाद शिवसेना (ठाकरे गुट) किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है।

    रिपोर्ट- दिनेश मौर्य

  • 11:33 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बर्फबारी, चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर

    जम्मू-कश्मीर: डोडा में भारी बर्फबारी हुई जिससे चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। DDC विशाल महाजन ने बताया, "लोगों की परेशानी की सुनवाई के लिए हमारा कंट्रोल रूम तैयार है। अधिकतर सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं। जहां बर्फ है उधर से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।"

  • 10:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा में 12 छात्र लिफ्ट में फंसे, 20 मिनट बाद निकाला जा सका बाहर

    उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बीटा-2 क्षेत्र थाना के एसएल टावर में शुक्रवार रात 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए और उन्हें करीब 20 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका। कमर्शियल बेल्ट स्थित एक कोचिंग संस्थान के इन छात्रों का आरोप है कि घटना के दौरान लिफ्ट का अलार्म भी काम नहीं कर रहा था। छात्रों ने कहा कि उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद शोर मचाया और अलार्म का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था।

    छात्रों ने बताया कि लिफ्ट में मौजूद छात्रों ने मोबाइल से कॉल कर संस्थान के शिक्षक एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी। बीटा -2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल ने वहां पहुंचकर छात्रों को लिफ्ट से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के परिजन या कोई छात्र इस मामले में शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

  • 10:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुरुग्राम में 26 जनवरी तक ड्रोन, हल्के विमान, ग्लाइडर, पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध

    गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिलाधिकारी और उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, ड्रोन, माइक्रोलाइट (अत्यंत हल्के) विमान, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंग और चीनी माइक्रोलाइट यान उड़ाने पर 26 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा।

    यादव ने साइबर कैफे, अतिथि गृहों, होटल और मकान मालिकों एवं अन्य कार्यालयों के संचालकों को किरायेदारों, कर्मियों, आगंतुकों और मेहमानों के पहचान पत्र एवं अन्य रिकॉर्ड रखने का आदेश दिया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा कारणों से ये आदेश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, ‘इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।’

  • 9:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के सुलतानपुर में SUV की चपेट में आने से बी-फार्मा छात्र की मौत, एक अन्य घायल

    उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार बी-फार्मा के एक छात्र की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरपी रावत ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई यह घटना थाना क्षेत्र के फरीदीपुर के निकट हुई। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले के सुकरौली परशुराम निवासी गोविंद शर्मा (23) गोसाईगंज के फरीदीपुर स्थित केएनआईएमटी में बी-फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह कॉलेज के छात्रावास में रहता था।

    छात्रावास से चार छात्र दो बाइक पर बैठकर कॉलेज के पास स्थित ढाबे पर भोजन करने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर गोविंद और हर्षवर्धन बैठे थे। ढाबे के पास गोविंद की बाइक को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी जिससे गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हर्षवर्धन को मामूली चोटें आईं। घायल छात्रों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

  • 9:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन

    पंजाब: कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लुधियाना में एक एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। जालंधर से सांसद थे संतोख सिंह चौधरी।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका के यूसी बर्कले परिसर से मानव कंकाल मिला

    बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के परिसर में एक बंद इमारत से मंगलवार को एक मानव कंकाल मिला। विश्वविद्यालय के पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्लार्क केर परिसर में स्थित इस इमारत में मानव कंकाल कितने वर्षों से था। बयान में कहा गया है कि बर्कले परिसर से जुड़े किसी व्यक्ति के लापता होने का कोई मामला लंबित नहीं है और इमारत ‘कई वर्षों से बंद है।’ अल्मेडा काउंटी के विशेषज्ञ कंकाल की जांच कर मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश करेंगे।

  • 8:59 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ले जाया जा रहा शरद यादव का पार्थिव शरीर

    दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले में उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है। शरद यादव का गुरुवार देर रात निधन हो गया था।

  • 8:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पुणे में दंपति एवं उनके 2 बच्चे मृत पाए गए, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

    महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपति और उनके दो बच्चे मृत पाए गए हैं और पुलिस को यह सामूहिक आत्महत्या का मामला होने का संदेह है। मुंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार देर रात बताया कि दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) एवं बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था।’ उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई। 

  • 8:29 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर तीनों सेना प्रमुख पहुंचे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

    दिल्ली: CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

  • 7:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के फर्रुखाबाद में नव विवाहित दंपति ने खुदकुशी की

    उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली इलाके में एक नव विवाहित दंपति ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की जिसके बाद उसके पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों को बताया कि कायमगंज कोतवाली के ग्राम नगला दत्तू में किराये के घर में रहने वाले नव दंपति संजय (25) और उसकी पत्नी पुष्पा (21) ने आत्महत्या कर ली। उनके मुताबिक, पुलिस को घटना की सूचना मृतक संजय के चचेरे भाई मनोज कुमार ने दी।

    उन्होंने मनोज से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि पुष्पा ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या की और इसके बाद संजय ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। अधिकारी ने बताया कि संजय मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के कटरा इलाके का निवासी था जिसका विवाह मझोला की रहने वाली पुष्पा से हुआ था। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए ‘फील्ड यूनिट’ को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि शवों के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुष्पा का आठ माह पूर्व ही संजय से विवाह हुआ था। संजय बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता था।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों समेत चार उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में चार नक्सलियों- राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी (33), दुला पूनेम (34), सोमारू उर्फ किशोर कारम (26) और सुरेश माडवी उर्फ सुक्का (24) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राकेश माड़वी 2005 में संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था। वहीं दुला पूनेम 2003 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि सोमारू भी 2006 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था। पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि माओवादियों को आत्मसमर्पण करने पर उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रूपए दिए गए हैं।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कर्नाटक की 3 दिवसीय यात्रा रद्द की

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कर्नाटक की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। इस यात्रा के दौरान उनका 15 जनवरी को चिक्कबल्लापुरा में ईशा फाउंडेशन की ‘आदियोगी’ प्रतिमा का अनावरण का भी कार्यक्रम था। उप राष्ट्रपति को 14 जनवरी को यहां आना था और 16 जनवरी को उनके लौटने का कार्यक्रम था। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘अपरिहार्य कारणों’’ से धनखड़ की यात्रा रद्द कर दी गई है। आदियोगी प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही उपराष्ट्रपति का बेंगलुरु में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में नए प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम था।

    इससे पहले दिन में, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने चिक्कबल्लापुरा जिले में 15 जनवरी को ईशा योग केंद्र की आदियोगी प्रतिमा का अनावरण करने की अनुमति दी। हालांकि, उच्च न्यायालय ने उस स्थल पर निर्माण गतिविधियों को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। न्यायालय ने 11 जनवरी को निर्माण के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था। एक जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि इसने (ईशा योग केंद्र) वनों और भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया है।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक भारी वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्यामदेउरवा थाना क‍े प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामाज्ञा सिंह ने बताया कि यह घटना गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली गांव के पास उस समय हुई जब युवक मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान केश गौतम (19), उनके भाई सुरेश गौतम (22) और भीम गौतम (20) के रूप में हुई है। हादसे के बाद भारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

     

  • 7:46 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ATM की कैश वैन से लूटने वाले का दिल्ली पुलिस ने जारी किया स्कैच

    उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में ATM की कैश वैन से लूट की घटना के मुख्य आरोपी का दिल्ली पुलिस ने स्केच जारी किया है। घटना मंगलवार 10 जनवरी की है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    CPM और कांग्रेस मिल कर लड़ेंगे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों दल त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव अजय कुमार और माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी के बीच शाम को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई। माकपा के राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार भी मौजूद थे। कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘रणनीति तैयार करने तथा सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस का एक दल माकपा के राज्य सचिव के साथ विचार विमर्श करेगा। हम विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे।’ वहीं,चौधरी ने कहा ,‘लोग भाजपा के शासन को समाप्त करना चाहते हैं ऐसे में लोगों की इच्छाओं को सम्मान देते हुए हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’

  • 7:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा में नकली देसी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को छापा मारकर नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया और इस बाबत मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इनके पास से 20 पेटी नकली देसी घी जब्त किया गया है और ये लोग विभिन्न नामचीन कंपनियों के लेबल लगाकर नकली घी बाजार में बेचते थे।

    एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नोएडा इकाई) कुलदीप नारायण ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार की रात को छापेमारी की। उन्होंने बताया कि यहां पर संदीप चौहान के मकान में विकास अग्रवाल, दीपक आदि अवैध रूप से देसी घी बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। नारायण ने बताया कि आरोपी वनस्पति घी में रसायन मिलाकर देसी घी तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि मौके से ‘मेल्टिंग’ मशीन समेत अन्य उपकरण और नकली घी बनाने की सामग्री बरामद हुई है।