A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

हिंदी ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Live updates : Breaking News in Hindi Highlights 28 November

  • 10:17 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    गुजरात के जामनगर में PM मोदी के संबोधन के दौरान लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई

  • 10:15 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    UN ने चीन से शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का सम्मान करने का आह्वान किया

  • 10:14 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मृतका श्रद्धा का परिवार DCP ऑफिस पहुंचे

  • 9:18 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    हैकर्स ने AIIMS से मांगे 200 करोड़ रुपए , 6 दिन से सर्वर डाउन

    आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि हैकर्स ने कथित तौर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली से क्रिप्टोकरंसी में अनुमानित 200 करोड़ रुपये की मांग की है क्योंकि इसका सर्वर लगातार छठे दिन खराब रहा।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आफताब की जेल वैन पर हमला करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

    श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आफताब की पुलिस वैन पर हुए हमला मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गई है।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मुंबई में अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया

    मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने एक 40 वर्षीय अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

  • 8:17 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हम भारत के कानून को मानते हैं, ऐसे कामों को समर्थन नहीं- हिंदू सेना

    आफताब की जेल वैन पर हुए हमले में हिंदू सेना का नाम सामने आने के बाद संगठन के प्रमुख विष्णु गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, "इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है, पूरा देश देख रहा है कि कैसे आफताब ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। हमारी संस्था ऐसे किसी भी काम का समर्थन नहीं करती है जो भारत के संविधान के खिलाफ हो, हम भारत के कानून को मानते हैं।" 

  • 7:26 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमलावरों को भगाने के लिए पुलिस ने लहराई सरकारी रिवॉल्वर

    पुलिस ने एक ओर हमलावरों को भगाने के लिए सिर्फ सरकारी गन लहराई। वहीं हमलावरों के हाथों में तलवारें थीं, जिसे वे बड़े आक्रोश के साथ लहरा रहे थे। दिल्ली पुलिस के वैन में पीछे बैठने वाले कांस्टेबल ने सबसे पहले इनिशिएटिव लिया और अपनी सरकारी रिवॉल्वर निकालकर हमलावरों को धमकाकर पीछे हटाया। हालांकि हमलावर लगातार पीछा करते रहे और आगे भी जेल वैन पर हमला किया। हालांकि कातिल अपराधी जेल वैन में सुरक्षित रहा।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आफताब पर हमला: दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया

  • 7:00 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    FSL दफ्तर के बाहर हंगामा, आफताब की जेल वैन पर हमला

    FSL ऑफिस के बाहर आफताब को जेल लेकर जा रही वैन पर तलवार से हमला किया गया। 

  • 6:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत 12 दिसंबर तक बढ़ी

  • 6:25 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा

    भारत सरकार ने विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के कार्यकाल का विस्तार किया है। सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनके कार्यकाल को 30 अप्रैल 2024 तक का विस्तार दिया गया है।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पांडव नगर कत्ल के आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

    दिल्ली: पांडव नगर कत्ल के आरोपी पूनम और उसके बेटे दीपक को क्राइम ब्रांच ने अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब दोनों आरोपी पांडव नगर पुलिस हिरासत में हैं, आगे की पूछताछ पांडव नगर पुलिस करेगी।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अरुणाचल प्रदेश के दोन्यी पोलो जाज जरकू रायंग हवाई अड्डे से यात्री उड़ान सेवाएं शुरू

  • 6:03 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने उप-राष्ट्रपति से की मुलाकात

    नवनियुक्त केंद्रीय चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने आज सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से उनके आवास पर मुलाकात की।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    महबूबा मुफ़्ती सरकारी आवास छोड़कर निजी घर में हुईं शिफ्ट

  • 4:45 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया- अमित शाह

  • 4:21 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को PMLA कोर्ट से जमानत मिली

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को PMLA कोर्ट से जमानत मिली गई है।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    श्रद्धा हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद

    श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शव को काटने के लिए जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, उन्हे बरामद कर लिया है।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के एक स्कूल में बम होने को लेकर आया ईमेल

    दिल्ली: दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने के संबंध में एक ईमेल आया है। वहां बम निरोधक दस्ता भेजा गया है। इसकी पुष्टि और जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस

  • 2:29 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंदौर में बोले राहुल गांधी- कन्याकुमारी से एमपी तक प्यार मिला

    मध्य प्रदेश के इंदौर में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान राहुल ने कहा कि कन्याकुमारी से एमपी तक जनता की शक्ति और प्यार मुझे मिला है। मीडिया ने कहा था केरल में सफलता मिलेगी कर्नाटक में दिक्कत होगी, तेलंगाना में कहा दिक्कत होगी, महाराष्ट्र में दिक्कत होगी, यहां भी दिक्कत होगी। एमपी में अच्छा रेसप्पोन्स मिला। अब राजस्थान के लिए कह रहे हैं दिक्कत होगी। ये यात्रा हिंदुस्तान के दिल और आत्मा की आवाज को उठा रही है। इस यात्रा के साफ लक्ष्य हैं। सबसे पहले हिंदुस्तान में नफरत डर फैलाया जा रहा है उसे खत्म करना।

     

  • 2:25 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई गई, जेड श्रेणी से Y श्रेणी की गई सिक्योरिटी

    प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई गई है। शिवपाल यादव की जेड श्रेणी से Y श्रेणी में सुरक्षा कर दी गई है।

    रिपोर्ट- विशाल सिंह

  • 2:23 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, अदालत ने अपना जजमेंट रिजर्व किया

    वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण एएसआई यानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने के मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। एएसआई सर्वेक्षण के आदेश पर रोक लगाए जाने की मांग वाली दोनों अर्जियों पर हाईकोर्ट ने जजमेंट रिजर्व किया है। 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए मुकदमे की पोषणीयता से जुड़ी तीन अर्जियों पर हाईकोर्ट पहले ही जजमेंट रिजर्व कर चुका है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सुखदेव और कल्लू के बाद अंजन दास के साथ रहने लगी थी पूनम

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि बिहार में 13 साल की उम्र में पूनम की एक और शादी सुखदेव से हुई थी। उससे एक बेटी हुई फिर सुखदेव दिल्ली आ गया था। बिहार से उसको तलाशते हुए पूनम दिल्ली आई। यहां उसे कल्लू मिला तो उससे शादी कर ली। फिर दीपक और एक अन्य बेटी हुई। इसके बाद कल्लू की कैंसर से मौत के बाद अंजन दास के साथ रहने लगी।

     

  • 1:37 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार में 13 साल की उम्र में पूनम की हुई थी एक और शादी

    अंजन दास के घरवालों के डीएनए से बरामद बॉडी पार्ट्स का मिलान किया जायेगा। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश तक छानबीन की थी। बाद में डोर टू डोर पूछताछ के दौरान अंजन दास के बारे में पता चला कि वो मिसिंग है। वह लिफ्ट मैन का काम करता था। इसके बाद पूनम को हिरासत में लिया गया। बिहार में 13 साल की उम्र में पूनम की एक और शादी सुखदेव से हुई थी।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार में 13 साल की उम्र में पूनम की हुई थी एक और शादी

    अंजन दास के घरवालों के डीएनए से बरामद बॉडी पार्ट्स का मिलान किया जायेगा। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश तक छानबीन की थी। बाद में डोर टू डोर पूछताछ के दौरान अंजन दास के बारे में पता चला कि वो मिसिंग है। वह लिफ्ट मैन का काम करता था। इसके बाद पूनम को हिरासत में लिया गया। बिहार में 13 साल की उम्र में पूनम की एक और शादी सुखदेव से हुई थी।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    महिला के पहले पति का बेटा है आरोपी दीपक

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि 2017 में ये महिला की दूसरी शादी थी। कल्लू इसका पहला पति था। आरोपी दीपक कल्लू का बेटा है। अंजन दास बहू पर भी नजर रखता था। इसीलिये ये प्लान तैयार हुआ। पहले शराब में नशीली दवा मिलाई। फिर गला रेता और 10 के करीब बॉडी पार्ट्स किए।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पत्नी और बेटे के पास मिला अंजन दास का माबाइल फोन

    मृतक अंजन दास के परिवार ने कोई मिसिंग की शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई थी। जब शक हुआ तो पत्नी पूनम और बेटे दीपक को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कपड़े और मृतक का मोबाइल फोन हुआ बरामद था: दिल्ली पुलिस

  • 1:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लगातार 5 दिन तक बरामद हुए बॉडी पार्ट्स- दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5 जून को रामलीला मैदान में मृतक अंजन दास के बॉडी पार्ट्स मिले थे। जब छानबीन शुरू हुई तो लाश के टुकड़े लगातार 5 दिन तक बरामद हुए। बॉडी की पहचान करने में खासी दिक्कत हुई। बॉडी की शिनाख्त टेक्निकल एनालिसिस के बाद हो पाई।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मृतक अंजन दास का धड़ अभी नहीं मिला- दिल्ली पुलिस

    पांडव नगर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। पूछताछ में मां-बेटे के बयान अलग-अलग निकले। पुलिस ने बताया कि अंजन दास का धड़ अभी नहीं मिला है। 

     

  • 1:22 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अंजन दास 5-6 महीनों से लापता था, 31 मई और 1 जून को टुकड़े फेंके

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए हैं। 31 मई और 1 जून को शव के टुकड़े फेंके गए। मृतक अंजन दास 5-6 महीनों से लापता थे। बदबू छिपाने के लिए घर को पेंट किया गया था। आरोपी सुनसान इलाके में शव के टुकड़े फेंकने जाते थे।

     

  • 1:19 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के पांडव नगर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पांडव नगर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक अंजन दास के शव के कुल 10 टुकड़े किए गए। लाश के अबतक 6 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं और बाकी 4 मिलने अभी बाकी हैं। 

     

  • 12:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अडानी बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने थाने पर हमला किया

    केरल: अडानी बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कल रात तिरुवनंतपुरम के विझिंजम पुलिस थाने पर कथित रूप से हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने उन लोगों की रिहाई की मांग की जिन्हें पहले पुलिस ने विरोध के दौरान गिरफ्तार किया था।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    तेलंगाना में आज फडणवीस की पदयात्रा की परमिशन कैंसिल

    तेलंगाना पुलिस द्वारा देवेंद्र फडणवीस की आज होने वाली सभा और पदयात्रा की परमिशन कैंसिल की गयी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का तेलंगाना का आज का दौरा रद्द हो गया।

    रिपोर्ट- सचिन चौधरी

  • 11:49 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्रधानमंत्री ने 'शहीदी दिवस' पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके 'शहीदी दिवस' पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अन्याय व अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया था और उनकी शिक्षा देशवासियों को प्रेरित करती रहती हैं। साल 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर को मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर मार दिया गया था। उनके शहादत दिवस को ‘शहीदी दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली: ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी सुलझी

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पाडंव नगर के रहने वाले एक युवक की लाश को एक घर में रोज काटकर उसे फ्रीज में रखा जाता था। जिसके बाद रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंक दिया जाता था। कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को एक लड़का-लड़की ने मिलकर अंजाम दिया था।

    रिपोर्ट- अतुल भाटिया

  • 11:26 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    तमिलनाडु डिंडीगुल जिले में एक निजी यार्न मिल में आग लगी

    तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पलानी के पास समीनाथपुरम इलाके में एक निजी यार्न मिल में आग लग गई। दमकल विभाग आग बुझाने का काम कर रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के ड्रग्स कनेक्शन में सूरत से ड्रग पैडलर गिरफ्तार

    आज जहां आफताब का फाइनल पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आफताब के ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया है। पुलिस ने सूरत से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है फैजल मोमिन नाम का ड्रग पैडलर वसई में आफताब के साथ ड्रग का कारोबार करता था।

     

  • 9:29 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, साइकिल की सवारी करते दिखे राहुल

    मध्य प्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के छठे दिन सैकड़ों पदयात्रियों का कारवां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार को सूर्योदय के बाद इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ा। यात्रा की शुरुआत इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से हुई। रास्ते में एक साइकिल सवार भी यात्रा में शामिल हुआ और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुछ पलों के लिए पैदल यात्रा को विराम देते हुए उसकी साइकिल के पैडल मारते नजर आए। 

  • 8:59 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ज्ञानवापी केस: ASI सर्वेक्षण कराने की याचिका पर सुनवाई आज

    वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। आज ज्ञानवापी परिसर का ASI से सर्वेक्षण कराने वाली याचिका पर सुनवाई होगी। आज दोपहर 2 बजे इलाहबाद हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होगी। पिछली तारीख में ASI ने हलफनामा दाखिल कर सर्वेक्षण के लिए खुद को सक्षम बताया था। 

     

  • 8:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग का बंगला खाली करने का नोटिस का मिला। इसके बाद महबूबा मुफ्ती का लहजा सख्त हो गया। महबूबा मुफ्ती ने कहा जम्मू-कश्मीर में चाहे कितने भी सैनिक तैनात किए जाएं, जब तक कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता तब तक सरकार सकारात्मक परिणाम नहीं देख पाएगी। 

  • 8:06 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुरादाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड

    मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के मोहल्ला बंजारन में दिन दहाड़े एक रास्ते में खुलेआम गोली मार दी गई, गोली मारने की ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी। गोली लगने वाले व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    श्रद्धा मर्डर केस: आज चौथी बार होगा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

    आज एक बार फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। अब तक आफताब का 20 घंटे से ज्यादा का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। बावजूद इसके दिल्ली पुलिस को कुछ भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि आफताब के जवाबों और मिले सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए 70 सवालों की लंबी फेहरिस्त जरूर तैयार कर ली है।  

     

  • 6:52 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गिरे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

    मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल गिर गए। गिरने से उनके हाथ और घुटने में चोट आई है।

  • 6:36 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई में स्कूली छात्रों ने नौसेना डॉकयार्ड में एक प्रदर्शनी का दौरा किया

    महाराष्ट्र: मुंबई में स्कूल के छात्रों ने नौसेना दिवस समारोह के अवसर पर नौसेना डॉकयार्ड में एक प्रदर्शनी का दौरा किया। एक छात्र ने बताया, "मैं वास्तव में भारतीय नौसेना की सराहना करूंगा। वे बहुत साहसी हैं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।"