A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IndiGo की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट को मिला ई-मेल, मामला दर्ज

IndiGo की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट को मिला ई-मेल, मामला दर्ज

IndiGo Flight: जब फ्लाइट की जांच की गई, तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में यह साफ हो गया था कि बम होने का दावा अफवाह भर था।

IndiGo Flight- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO IndiGo Flight

Highlights

  • धमकी मिलने पर की गई फ्लाइट की जांच
  • विमान में बम होने की धमकी निकली अफवाह
  • अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला किया गया दर्ज

IndiGo Flight: मुंबई एयरपोर्ट को शनिवार रात धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें इंडिगो की फ्लाइट में बम रखे होने की बात कही गई थी। इस ईमेल के आते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों की हलचल बढ़ गई। हालांकि, जब फ्लाइट की जांच की गई, तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में यह साफ हो गया था कि बम होने का दावा अफवाह भर था। वहीं, इस मामले में अब अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

'मैं 6ई 6045 उड़ान को बम से उड़ा दूंगा' 

सहर थाने के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट की गहन तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लिहाजा शनिवार रात मिला धमकी भरा ईमेल अफवाह निकला। उन्होंने कहा कि ईमेल में लिखा था, "मैं 6ई 6045 उड़ान को बम से उड़ा दूंगा।" अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506बी और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

अहमदाबाद जाने वाली उड़ान हुई प्रभावित

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि एक अक्टूबर, 2022 को धमकी के कारण मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान प्रभावित हुई। बम की अफवाह के चलते इंडिगो की फ्लाइट को जांच के बाद रात को देरी से छोड़ा गया। 

मलेशिया जाने वाली फ्लाइट पर बम की झूठी अफवाह 

वहीं, दिल्ली से मलेशिया जाने वाली एक फ्लाइट शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की झूठी अफवाह के कारण देरी से रवाना हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस की एमएच173 उड़ान से दोपहर करीब 1 बजे बम की धमकी के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे विमान की गहन जांच की। विमान ने 2 घंटे 40 मिनट की देरी के बाद कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी और घटना में शामिल चार यात्रियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।

विमान के ओवरहेड केबिन में बैग रखने को लेकर दो यात्रियों के बीच बहस छिड़ गई। एक यात्री ने दूसरे से पूछा कि उसके बैग में क्या है, तो दूसरे ने जवाब में 'बम' बताया। पायलट को इसके बारे में जानकारी दिए जाने के बाद उड़ान को रोक दिया गया। इसके बाद पायलट ने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रक) को घटना की जानकारी दी।

Latest India News