Hyderabad Liberation Day: हैदराबाद राज्य की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर केंद्र सरकार ने सालभर कार्यक्रम आयोजित करेने की घोषणा की है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को समारोह का उद्घाटन करेंगे। रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें हैदराबाद परेड मैदान में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है। लेकिन इस बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को 2 पत्र लिखे हैं। ओवैसी ने इस लेटर में मांग की है कि 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' का जश्न राष्ट्रीय एकता दिवस के नाम से मनाया जाना चाहिए।
"राष्ट्रीय एकता दिवस के नाम से मानाया जाए जश्न"
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत सरकार ने 17 सितंबर को तेलंगाना में 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाने का फैसला किया। AIMIM की ओर से मैंने गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को 2 पत्र लिखे हैं। 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' का जश्न राष्ट्रीय एकता दिवस के नाम से मनाया जाना चाहिए। जो हुआ वह उन रियासतों का एकीकरण था जो हैदराबाद के निजाम जैसे निरंकुश शासकों के शासन में थे और यह घटना इसलिए हुई क्योंकि क्षेत्र के लोग इसके समर्थन में थे।"
"जो खुश नहीं थे वे देश छोड़कर चले गए"
ओवैसी ने कहा कि हमने उत्सव का कभी विरोध नहीं किया। पार्टी के खिलाफ बोलने वाले AIMIM के किसी नेता का कोई सबूत नहीं है। आपको हैदराबाद के इतिहास को समझना होगा, इसमें पंडित सुंदरलाल और काजी अब्दुल गफ्फार की रिपोर्ट भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दुखी नहीं है कि हमारा क्षेत्र भारतीय संघ का हिस्सा है। जो खुश नहीं थे वे देश छोड़कर चले गए और जो लोग जमीन से प्यार करते थे वे पीछे रह गए।
हैदराबाद में मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि उनकी पार्टी इस उपलक्ष्य में 16 सितंबर को हैदराबाद में एक मोटरसाइकिल तिरंगा रैली भी आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ विधायक, एमएलसी और पार्टी के पार्षदों सहित पार्टी के सभी सदस्य रैली में भाग लेंगे। ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और एक जनसभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी मांग की कि मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों मौलवी अलाउद्दीन और तुरेबाज़ खान के नामों को भी मान्यता दी जाए। ओवैसी ने कहा ये स्वतंत्रता सेनानी तत्कालीन हैदराबाद राज्य में अंग्रेजों से लड़ते हुए मारे गए थे।
तेलंगाना सरकार ने ओवैसी की चिट्ठी के बाद की घोषणा
असदुद्दीन ओवैसी के लेटर के तुरंत बाद तेलंगाना सरकार ने 16, 17 और 18 सितंबर को 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाने का फैसला किया है। तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है। बता दें कि यह निर्णय AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राज्य और केंद्र से 17 सितंबर को 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के बजाय 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने की मांग के बाद आया है।
Latest India News