A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JP Nadda Corona Positive: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

JP Nadda Corona Positive: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। ये जानकारी जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट करके दी है।

JP Nadda corona positive: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO JP Nadda corona positive: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

Highlights

  • जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
  • डॉक्टर्स की सलाह पर खुद को किया आइसोलेट
  • संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने का किया अनुरोध

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। ये जानकारी जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट करके दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।'

इससे पहले आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव आए हैं। सभी ने अभी फिलहाल खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग करने और टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं।'

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (@officecmbihar) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि, ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘‘जांच में आज कोविड-19 संक्रमित निकला, मुझे हल्के लक्षण हैं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है, मैं घर में पृथक-वास में हूं। मैं उन सभी से अपने आपको अलग-थलग कर लेने एवं जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो हाल में मेरे संपर्क में आये।’’

देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।  

Latest India News