A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भाजपा नेता सीटी रवि पर लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने किया हमला, पुलिस ने किया बचाव, हमलावर गिरफ्तार

भाजपा नेता सीटी रवि पर लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने किया हमला, पुलिस ने किया बचाव, हमलावर गिरफ्तार

कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और भाजपा नेता सीटी रवि पर लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने आज हमला करने की कोशिश की। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है। बता दें कि हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

BJP leader CT Ravi attacked by Lakshmi Hebbalkar supporters karnataka police rescued him- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सीटी रवि पर लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने किया हमला

कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ  नेता सी.टी. रवि पर मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर के समर्थकों ने आज हमला करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद विधानसभा मार्शल्स ने किसी तरह सीटी रवि का बचाव किया और हमला करने आए युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बेलगावी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान सीटी रवि पर आरोप लगा कि विधान परिषद में चर्चा के दौरान उन्होंने महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हालांकि रवि ने उनपर लगे आरोपों को गलत बताया है।

भाजपा नेता सीटी रवि पर हमला

इसके अलावा सीएम सिद्धारमैया ने सदन से बाहर निकले हुए कहा कि सीटी रवि ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है और लक्ष्मी हेब्बालकर इस मामले में सीटी रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगी। लक्ष्मी हेब्बालकर बेलागावी विधानसभा सीट से विधायक हैं। यहां सुवर्ण सौदा  में शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी दौरान वहां मौजूद लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थक सीटी रवि पर आक्रोशित हो उठे और उनपर हमलावर हो गए। मौके पर मौजूद मार्शल और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह सीटी रवि को वहां से निकाला और हमला करने आए युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में लक्ष्मी हेब्बालकर ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।

पुलिस हिरासत में सीटी रवि

लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले भाजपा नेता सीटी रवि को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। लक्ष्मी हेब्बालकर ने जैसे ही सीटी रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई भाजपा के सभी नेता कांग्रेस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में ही विरोध प्रदर्शन करने लगे। सीटी रवि ने आरोप लगाया कि महिला मंत्री के समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। इस बीच हीरेबागेवाडी पुलिस की टीम एफआईआर की कॉपी के साथ वहां पहुंची और सीटी रवि को जबरन हिरासत में ले लिया। उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले बाकी भाजपा नेताओं को भी प्रिवेंटिव कस्टडी में ले लिया गया है।

Latest India News