A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शराब घोटाले में सामने आए स्टिंग ऑपरेशन पर बीजेपी ने की जांच की मांग, CBI को लिखेगी लेटर

शराब घोटाले में सामने आए स्टिंग ऑपरेशन पर बीजेपी ने की जांच की मांग, CBI को लिखेगी लेटर

शराब घोटाले को लेकर आए वीडियो स्टिंग के मामले को लेकर अब बीजेपी ने CBI के पास जाने का फैसला कर लिया है। दिल्ली बीजेपी के विधायक जांच एजेंसी CBI को पत्र लिखकर इस वीडियो स्टिंग का संज्ञान लेते हुए जांच करने की मांग करने जा रहे हैं।

sudhanshu trivedi- India TV Hindi Image Source : IANS sudhanshu trivedi

Highlights

  • शराब घोटाले में सामने आए स्टिंग ऑपरेशन पर बीजेपी ने की जांच की मांग
  • दिल्ली के विधायक CBI को लिखेंगे लेटर
  • शराब घोटाले पर आप और बीजेपी आमने-सामने

शराब घोटाले को लेकर सामने आए वीडियो स्टिंग के मामले को लेकर अब बीजेपी ने CBI के पास जाने का फैसला कर लिया है। दिल्ली बीजेपी के विधायक जांच एजेंसी CBI को पत्र लिखकर इस वीडियो स्टिंग का संज्ञान लेते हुए जांच करने की मांग करने जा रहे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि इस वीडियो में शराब घोटाले को लेकर पैसे का जिक्र है, कमीशन के प्रतिशत की बात भी कही गई है, लेकिन इसके बावजूद आम आदमी पार्टी इस सच को स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

CBI से जांच कराएगी बीजेपी

उन्होंने कहा कि इस रवैये की वजह से कट्टर ईमानदार का दागी किरदार भी अब जनता के सामने साफ हो गया है। इसलिए बीजेपी के दिल्ली के सभी विधायकों ने जांच एजेंसी CBI को पत्र लिखकर इस स्टिंग का संज्ञान लेकर उपयुक्त वैधानिक और जांच की कार्रवाई की मांग करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि, शराब घोटाले में आरोपी सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह का हाल ही में एक वीडियो स्टिंग सामने आया था जिसमें उन्होंने इस घोटाले को लेकर कई खुलासे किए थे।

केजरीवाल से माफी मांगने की मांग 

बीजेपी मुख्यालय में दिल्ली के विधायकों के साथ संयुक्त रूप से मीडिया से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, सदन में 90 प्रतिशत सदस्यों वाली पार्टी बिना पूछे ही विश्वास प्रस्ताव हासिल करती है और इसी से यह साबित हो जाता है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों का विश्वास खो दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत के नाम पर जो अवांछित प्रपंच किया गया, उसके बाद भी विश्वास का संकट दिल्ली में गहराता जा रहा है।

उन्होंने कथनी और करनी में अंतर की बात कहते हुए केजरीवाल से माफी मांगने की मांग भी की। दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर सच को छुपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में शराब की बिक्री ज्यादा हो गई, लेकिन सरकार की आमदनी आधी रह गई।

Latest India News