बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के गोविंदराज नगर इलाके में एक राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में जबरदस्त झड़प हो गई। दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदराज नगर के BGS मैदान में रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के द्वारा महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम ‘स्त्री शक्ति सम्मलेन’ का आयोजन किया जाना था। शुक्रवार की देर शाम जब वे कार्यक्रम का होर्डिंग लगाने मैदान में पहुंचे तो उन्हें कथित बीजेपी समर्थकों ने ऐसा करने से रोक दिया।
मैदान में दोनों गुटों में जमकर हुई झड़प
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BJP समर्थक दावा कर रहे थे कि उन्हें भी रविवार को इस मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन करना है इसीलिए मैदान दूसरे गुट को नहीं दिया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रशासनिक अनुमति ले रखी थी। दोनों गुटों में इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात लड़ाई झगडे तक पहुंच गई। मैदान के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर खड़े लोगों पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसका बाहर खड़े लोगों ने भी जवाब दिया और मैदान का गेट खोलकर अंदर घुस गए।
‘पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को भगा दिया’ मैदान में पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी इसीलिए भीड़ को काबू में नहीं किया जा सका। हालात को काबू में करने के लिए तुरंत वहां एडिशनल फोर्स बुलाई गई और हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को भगा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 FIR दर्ज की है, और मामले की जांच की जा रही है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बेंगलुरु के वेस्ट जोन के DCP लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि 19 मार्च को ‘स्त्री शक्ति सम्मलेन’ का आयोजन करने के लिए उमाशंकर नाम के एक व्यक्ति ने BBMP से परमिशन ली थी।’
‘मैदान के बाहर जमा होने लगे थे समर्थक’
DCP ने कहा, ‘जब वे BGS मैदान में इस कार्यक्रम के लिए पोस्टर लगाने आए तो वहां पहले से मौजूद दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया। दोनों गुटों में फिर बहस होने लगी, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बातचीत के बाद दोनों गुटों को अलग-अलग कर दिया। बाद में इन गुटों के समर्थक मैदान के बाहर जमा हो गए और एक दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोगों को चोटें आई हैं और जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।’
Latest India News