बिटकॉइन घोटाले को लेकर CBI ने शुरू की जांच, अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज
बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में लोगों के साथ हुए फ्रॉड मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस से जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों पर भी ईडी ने आज छापेमारी की।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले पर चुनाव प्रचार के लिए ‘‘अवैध बिटकॉइन गतिविधियों’’ में शामिल होने के आरोप लगने के बाद बिटकॉइन तथा क्रिप्टोकरेंसी फिर से चर्चा में हैं। सीबीआई ने बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट स्कीम स्कैम मामले में गौरव मेहता को समन करके पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। हालांकि अभी गौरव मेहता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में लोगों के साथ हुए फ्रॉड मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने अजय भारद्वाज, अमित भारद्वाज और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई से पहले स्टेट पुलिस ने देश भर में इस घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों पर आज छापेमारी की। यह तलाशी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जारी जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर PMLA के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई।
क्या है बिटकॉइन हेरफेर का मामला
दरअसल, इस स्कैम का मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज नाम का शख्स था जिसने बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर स्कैम किया था। सैकड़ों इन्वेस्टर्स के साथ धोखाधड़ी की गई। बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर हर महीने 10% रिटर्न्स का वादा किया गया था। इस स्कैम के बाद अमित भारद्वाज दुबई भाग गया था लेकिन उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया था। उसकी साल 2022 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसी स्कैम में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म खोलने के नाम पर 285 बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने दिए थे। इन बिटकॉइन की कीमत उस वक्त करीब 150 करोड़ रुपये थी।
इस मामले में करीब महाराष्ट्र और पंजाब में 40 एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले की जांच के लिए पूर्व आईपीएस और साइबर एक्सपर्ट रविन्द्र नाथ को भी जांच टीम में लिया गया था। आरोप है कि उस वक्त के पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और एक आईपीएस भाग्यश्री ने बिटकॉइन के इन वॉलेट को हथिया लिया था और बदले में वो बिटकॉइन वॉलेट रख दिए गए जिनमें पैसे नहीं थे।
रविंद्रनाथ के जेल जाने पर गौरव मेहता ने दी थी गवाही
इस स्कैम में रविंद्रनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। रविंद्रनाथ के जेल जाने पर गौरव मेहता ने गवाही दी थी। गौरव मेहता इस मामले में महत्वपूर्ण किरदार हैं। इस मामले में ED ने शिम्पी भारद्वाज, नितिन गौड़ और निखिल महाजन को गिरफ्तार किया था। शिंपी भारद्वाज अमित भारद्वाज के भाई अजय भारद्वाज की पत्नी है। अमित भारद्वाज और उसके परिवार के खिलाफ ईडी कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है।
यह भी पढ़ें-
गौरव मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, जानें क्या है बिटकॉइन का बवाल जिसने उड़ाई सुप्रिया सुले की नींद