बीते कई दिनों से एयरलाइंस से लेकर स्कूल समेत विभिन्न स्थानों पर बम की खबर ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। बम की खबर से आम लोगों में भी डर बैठ जाता है। वहीं, अब धमकी देने वाले आपराधिक तत्वों ने रेलवे को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला आया है बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से जुड़ा हुआ। इस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई।
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। बम की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ ट्रेन की सघन चेकिंग की है। हालांकि, ट्रेन में चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ट्रेन डेढ़ घंटा विलंब के बाद के बाद रवाना हुई है।
प्लेन में बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार
दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस ने बम विस्फोट की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को नागपुर से पकड़ लिया है। आरोपी ने देश भर के विमानों में बम धमाके होने के अफवाह से हड़कंप मचा रखा था। आरोपी का नाम जगदीश उईके है, जिसने केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजकर बम धमाके होने की अफवाह फैलाई थी। उईके ने देश में दिवाली से पहले 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 स्थान पर विस्फोट करने की ईमेल से धमकी दी थी। पुलिस ने उसे देर रात नागपुर से गिरफ्तार किया।
मंदिरों को भी मिली धमकी
दिवाली से पहले भी आतंकी हमलों की धमकियों ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया था। दीपावली के मौके पर आतंकियों के टारगेट पर अयोध्या का राम मंदिर, उज्जैन का महाकाल मंदिर और तिरुपति का ईस्कॉन था। पुलिस को ईमेल और चिट्ठी के जरिए मंदिरों पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली थी जिसके बाद मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। (रिपोर्ट: अमित)
ये भी पढ़ें- क्या जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई खुफिया कमरा है? सामने आया जवाब
छठ पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने के लिए किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीट है खाली, रेलवे ने जारी की लिस्ट
Latest India News