ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के खारवेल नगर इलाके में बुधवार को एक विवाद के चलते हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला एक मकान मालिक और दो महिला किरायेदारों के बीच का है, जहां झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। मकान मालिक और महिला किरायेदारों के बीच मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मकान मालिक अपने घर में एक हॉस्टल चला रहा था। मकान मालिक और उसके बेटों ने दो महिला किरायेदारों को लकड़ी और टायर से पीटा। यह पूरा मामला वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मकान मालिक का आरोप है कि महिलाएं कई महीनों से किराया नहीं दे रही थीं और तो और हॉस्टल छोड़ने से मना भी कर रही थीं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में मकान मालिक और उनके बेटे महिला किरायेदारों पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सूरत में लड़की को बेरहमी से मारा
बता दें कि कुछ महीनों पहले गुजरात के सूरतसे भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक मकान मालिक ने दो महीने का किराया न देने पर एक लड़की के साथ मारपीट की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें किरायेदार और मकान मालिक झगड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में उस आदमी को लड़की का कॉलर पकड़कर बेरहमी से मारते देखा जा सकता है, जबकि लड़की उसे छोड़ने के लिए चिल्ला रही थी। लड़की की सहेली उस आदमी को लड़की को छोड़ने की विनती करती हुई सुनाई दे रही है, जिसने शायद पूरी घटना को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
यह भी पढ़ें-
कोलकाता में अब 7 महीने की बच्ची से रेप, शरीर के कई हिस्से में मिले चोट-खरोंच के निशान
'किसी को बताया तो गोली मार देंगे,' जानिए किस तरह डिजिटल अरेस्ट हुई महिला डॉक्टर? जालसाजों को दिए 10 लाख-VIDEO
Latest India News