A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Bharat Jodo Yatra: केरल के पलक्कड जिले में राहुल गांधी को लड़कियों ने दिया विशेष उपहार, कांग्रेस नेता से मिलने के लिए उतावले दिखे युवा

Bharat Jodo Yatra: केरल के पलक्कड जिले में राहुल गांधी को लड़कियों ने दिया विशेष उपहार, कांग्रेस नेता से मिलने के लिए उतावले दिखे युवा

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी और सभी पदयात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में युवा बाहर आ रहे हैं। उनका उज्ज्वल भविष्य हमारी जिम्मेदारी है। अपना लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ते हुए।’’

Rahul Gandhi meeting people- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INCINDIA Rahul Gandhi meeting people

Highlights

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 19वां दिन
  • सुबह के सत्र में 12.3 किलोमीटर की दूरी तय की गई
  • यात्रा के दौरान राहुल गांधी को लड़कियों ने एक तस्वीर भेंट की

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी समेत पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने केरल में पलक्कड जिले के शोरनूर से सोमवार को पदयात्रा फिर शुरू की। यात्रा का सोमवार को 19वां दिन है। सुबह के सत्र में 12.3 किलोमीटर की दूरी तय की गई। कांग्रेस ने ट्वीट किया कि यात्रा के तहत उत्साह एवं उम्मीद के साथ पलक्कड में प्रवेश किया गया। पार्टी ने कहा, ‘‘और हम आपके साथ यह यात्रा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन यात्रा के सुबह के सत्र में गांधी के साथ चले। गांधी से मिलने के लिए यात्रा के मार्ग में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े रहे। 

राहुल गांधी को लड़कियों ने एक तस्वीर भेंट की

युवतियों के एक समूह ने कांग्रेस नेता को फ्रेम की हुई उनकी एक तस्वीर भेंट की। पार्टी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें युवतियां गांधी का चित्र थामे दिख रही हैं। कांग्रेस ने कहा, ‘‘पदयात्रा की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। राहुल गांधी जी और सभी पदयात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में युवा बाहर आ रहे हैं। उनका उज्ज्वल भविष्य हमारी जिम्मेदारी है। अपना लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ते हुए।’’ पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी पट्टाम्बि जाते समय रास्ते में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

यात्रा शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी यात्रा

उसने बताया कि सोमवार की यात्रा शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी और कोप्पम में समाप्त होगी। कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी। एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

Latest India News