A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Bharat Jodo Yatra: तेलंगाना पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी का हुआ जोरदार स्वागत

Bharat Jodo Yatra: तेलंगाना पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी का हुआ जोरदार स्वागत

Bharat Jodo Yatra: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि यात्रा को दीपावली के दौरान रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए रोका जाएगा।

Bharat Jodo Yatra- India TV Hindi Image Source : PTI Bharat Jodo Yatra

Highlights

  • तेलंगाना पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा'
  • तेलंगाना-कर्नाटक सीमा पर हुआ राहुल गांधी का भव्य स्वागत
  • कृष्णा नदी पर बने पुल पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कर्नाटक चरण पूरा करने के बाद रविवार को तेलंगाना में प्रवेश किया। पदयात्रा के राज्य में प्रवेश करने पर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नेताओं ने तेलंगाना-कर्नाटक सीमा पर गांधी का भव्य स्वागत किया। लोकसभा सदस्य एवं तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी मणिकम टैगोर, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और पार्टी के कई नेताओं ने गांधी का स्वागत किया। यात्रा के तेलंगाना में प्रवेश करते समय कृष्णा नदी पर बने पुल पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि वायनाड से सांसद गांधी ने तेलंगाना में कुछ समय के लिए पदयात्रा की और फिर वह राज्य के नारायणपेट जिले के गुडेबेलूर में रुके। 

तीन दिनों के लिए रुकी यात्रा

उन्होंने बताया कि बाद में गांधी हेलीकॉप्टर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए और वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा को दीपावली के दौरान रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए रोका जाएगा। इसके बाद यात्रा गुडेबेलूर से 27 अक्टूबर की सुबह फिर से आरंभ होगी। यात्रा सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले मकथल पहुंचेगी। तेलंगाना में यात्रा 16 दिन चलेगी। इस दौरान यात्रा 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 375 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। गांधी प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर की ‘पदयात्रा’ करेंगे और इस दौरान वह लोगों से बातचीत करेंगे। 

केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में हो चुकी है पदयात्रा 

वह बुद्धिजीवियों, विभिन्न समुदायों के नेताओं, नेताओं, खेल, व्यवसाय और सिनेमा जगत की हस्तियों से मुलाकात करेंगे। टीपीसीसी ने बताया कि गांधी तेलंगाना में कुछ प्रार्थना कक्षों, मस्जिदों और मंदिरों में जाएंगे। उसने कहा कि यात्रा के दौरान अंतर-धार्मिक प्रार्थना भी की जाएगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा के तेलंगाना चरण की शुरुआत से पहले गांधी ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी। 

Latest India News