Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का केरल में त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, जिसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए सजाया जा रहा है, बुधवार को भगवा रंग में रंगा पाया गया। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पार्टी को जल्द ही गलती का एहसास हुआ और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गलती सुधारी। भगवा रंग में रंगने के बाद, पेंटरों ने आनन-फानन में फिर से भवन पर काम शुरू किया और अब इसे सफेद रंग में रंगा गया।
पेंटरों ने दावा किया कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है और उन्होंने उसी रंग का इस्तेमाल किया जो उन्हें दिया गया था। कांग्रेस नेताओं ने भवन को भारतीय तिरंगे के रंग में रंगने के लिए कहा था लेकिन गलती से इसे भगवा रंग में रंग दिया गया।
राहुल ने शिवगिरि मठ का दौरा कर श्री नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि
दूसरी ओर, राहुल गांधी पार्टी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के तहत बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए। शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु के आगे शीश नवाया। कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा।
Image Source : ptiRahul Gandhi
गांधी ने फेसबुक पर यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “महान आध्यात्मिक, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि शिवगिरि मठ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री नारायण गुरु ने लोगों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया और महात्मा गांधी समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों पर उनका प्रभाव रहा।”
Latest India News