A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बेंगलुरु में आज 62 से ज्यादा इलाकों में कटी रहेगी बिजली, यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

बेंगलुरु में आज 62 से ज्यादा इलाकों में कटी रहेगी बिजली, यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

बेंगलुरु के कई इलाकों में आज यानी 13 अगस्त को बिजली कटौती की आशंका है। शहर के किन इलाकों में आज 6 घंटों तक बिजली कटी रहेगी, उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें।

power cut- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बेंगलुरु के कई इलाकों में आज कटेगी बिजली

बेंगलुरु के कई इलाकों में आज यानी 13 अगस्त को बिजली कटौती की आशंका है। शहर के बिजली बोर्ड बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) को कई लंबित रखरखाव और मरम्मत कार्य, सड़क चौड़ीकरण और अंडरग्राउंड ड्रेनेज प्लांट के विद्युतीकरण और जलसिरी 24*7 जल आपूर्ति के काम करवाने हैं। इतना ही नहीं F-8 अग्रहारा से मल्लादिहल्ली MUSS, अग्रहारा सीमा तक लोड को विभाजित करने के लिए भी 11KV लिंक लाइन पर आज काम चलेगा जिस कारण BESCOM कुछ इलाकों की बिजली काटेगा।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटेगी बिजली
BESCOM के मुताबिक, शहर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे की बिजली कटौती होगी, जबकि कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे की बिजली कटौती हो सकती है। इतना ही नहीं कुछ इलाकों में 24 से 26 अगस्त तक छह घंटे की बिजली कटौती भी हो सकती है।

आज इन इलाकों में कटेगी बिजली-

  1. सुब्रमण्य नगर
  2. लोकिकेरे रोड, औद्योगिक क्षेत्र और इसके आसपास के इलाके
  3. होसादुर्गा शहर
  4. केलोडु पंचायत
  5. हुनाविनोडु पंचायत
  6. मदुरे पंचायत
  7. कांगुवल्ली पंचायत के सभी गांव
  8. KIADB औद्योगिक क्षेत्र
  9. अंतरासनहल्ली
  10. अशोक रोड
  11. पुराना बस स्टैंड
  12. अग्रहारा के आसपास के क्षेत्र
  13. बेलगुम्बा
  14. कुंदुरू
  15. भाग्यनगर
  16. अग्रहारा
  17. गुंडीमाडु
  18. कुनागली
  19. बासपुरा
  20. चल्लकेरे सड़क परिवेश, औद्योगिक क्षेत्र परिवेश
  21. कामनाबावी बडावने
  22. जोगीमट्टी रोड
  23. कोटे रोड परिवेश
  24. जिला परिषद कार्यालय के आसपास के क्षेत्र
  25. टीचर्स कॉलोनी
  26. आईयूडीपी लेआउट क्षेत्र
  27. डीएस हल्ली
  28. कुंचीगनहल्ली
  29. इंगलाधलहल्ली
  30. केनेडेलौ और आसपास के क्षेत्र
  31. इनहल्ली
  32. सीबारा
  33. सिद्दवनदुर्ग के आसपास के क्षेत्र
  34. मदनायकनहल्ली
  35. येलावेर्थी के आसपास के क्षेत्र
  36. सीआईपीएसए
  37. होन्नेनहल्ली
  38. हरलुरू
  39. केएम हल्ली
  40. कारमोबाइल्स
  41. हिरेहल्ली
  42. मरनायकनपाल्या
  43. सिद्धगंगा माता
  44. रायथारपाल्या
  45. नंदिहल्ली एनजेवाई
  46. रानेवाल्व्स
  47. तवारेकेरे
  48. मुलुकुंटे
  49. होन्नुडाइक
  50. ससालू
  51. होलाकल्लु
  52. चोलमबली
  53. विरुपसंद्रा
  54. होन्नुडाइक
  55. एनजेवाई
  56. सीएनएनएल
  57. अरेहल्ली
  58. मस्कल
  59. वाहिनीपाइप्स
  60. जोलूमरनहल्ली

ये भी पढ़ें-

Latest India News