Bengaluru Massive Traffic Jam: दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रों शहरों में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बेंगलुरू शहर की ट्रैफिक भारत भर में चर्चित है। यहां की ट्रैफिक के हालात ऐसे हैं कि लोग सड़कों पर जाम में फंसने से भी डरते हैं। बुधवार को बेंगलुरू ने ऐसा ट्रैफिक जाम देखा कि शायद पहले कभी ऐसा नहीं हुआ होगा। यहां बुधवार के दिन ऐसा जाम लगा कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद जिन बच्चे को अपने घर तुरंत पहुंच जाना चाहिए था, वो अपने घरों में देर शाम करीब 8 बजे पहुंचे। इस दौरान माता-पिताओं को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण वह अपने बच्चों को लेने भी नहीं जा सकते थे।
ट्रैफिक जाम का कारण
दरअसल बुधवार को बेंगलुरू के आउटर रिंग रोड पर भीषण जाम लग गया था। यह जाम इतना लंबा था कि लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा और कई गाड़ियों में खराबी के कारण वे सड़क पर ही बंद पड़ गईं, जिस कारण ट्रैफिक जाम और भी ज्यादा बुरा हो गया। इस जाम में लोग करीब 5 घंटे तक फंसे रहे। ट्विटर पर इस बाबत लोगों ने भरकर ट्वीट किया है। आउटर रिंग रोड पर भयंकर जाम ने लोगों को काफी परेशान किया। इससे एक दिन पहले कर्नाटक जल संरक्षण समिति संगठन ने बेंगलुरू बंद किया था। इस बंद को तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बुलाया गया था।
बेंगलुरू में भीषण ट्रैफिक जाम
इस बंद के एक दिन बाद यह स्थिति बनी की आम लोगों को सड़क पर निकलना और गंतव्य तक पहुंच पाना भी दूभर हो गया। यूजर्स ने बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस को कई ट्वीट्स किए। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि वह दो घंटे से जाम में फंसा है और उसकी गाड़ी केवल 1 किमी ही आगे बढ़ सकी है। इस बाबत बेंगलुरू वेदर ने ट्वीट कर लिखा, बेंगलुरू के आउटर रिंग रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की तस्वीरें। बता दें कि इस ट्रैफिक जाम के कारण बेंगलुरू में बुधवार को सभी लोग देर रात अपने घर पहुंचे।
Latest India News