A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के आरोपियों की असली तस्वीरें आईं सामने, नाम और ठिकाने का भी पता चला

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के आरोपियों की असली तस्वीरें आईं सामने, नाम और ठिकाने का भी पता चला

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के 2 आरोपियों की असली तस्वीर सामने आ गई है और दोनों ही कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थित तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं।

Rameshwaram Cafe, Rameshwaram Cafe Blast, Bengaluru Cafe Blast- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब एवं अब्दुल माथेरन ताहा।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में शामिल आरोपियों की असली तस्वीरें सामने आ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में दो आरोपियों की पहचान हो गई है। दोनों ही आरोपी शिवमोग्गा के ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं और इससे पहले भी एक मामले में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थित तीर्थहल्ली का निवासी है। दूसरा आरोपी अब्दुल माथेरन ताहा भी तीर्थहल्ली का ही रहने वाला है। एनआईए सूत्रों ने विस्फोट से पहले उनके मूवमेंट की जांच की और पाया कि दोनों चेन्नई के ट्रिप्लीकेन में एक लॉज में रुके थे और विस्फोट के बाद फिर से चेन्नई लौट आए।

आरोपी का आखिरी ठिकाना नेल्लोर में मिला

आरोपी का आखिरी ठिकाना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पाया गया है, जिसकी सीमा तमिलनाडु से लगती है। बता दें कि NIA ने पहले ही मुख्य आरोपी के लिए इनाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि NIA ने इस मामले में संदिग्ध बम हमलावर की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। एनआईए ने ‘एक्स’ पर संदिग्ध बम हमलावर की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है। एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस 'अज्ञात' व्यक्ति के बारे में सूचना भेज सकते हैं। 

कैफे ब्लास्ट में कुल 10 लोग हुए थे घायल

बता दें कि एक मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे के अंदर विस्फोट होने से कम से कम 10 लोग घायल हो गये थे। संदेह है कि यह ब्लास्ट IED के जरिए किया गया था। धमाके के शीघ्र बाद कर्नाटक पुलिस ने कठोर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। रामेश्वरम कैफे विस्फोट के एक सप्ताह बाद सख्त सुरक्षा के बीच फिर से खोल दिया गया था। कैफे को खोलने से पहले उसे फूलों से सजाया गया था और उसे खोलने से पहले सुबह पूजा की गई थी। अब रामेश्वरम कैफे की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है और लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।

Latest India News