नई दिल्ली: अश्लील वीडियो दिखाकर ठगी करने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कई मामलों में जहां ठग बुजुर्गों को शिकार बना रहे हैं, वहीं अच्छी-खासी आमदनी वाले लोग भी उनके निशाने पर रहते हैं। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां ठगों ने एक बैंक अफसर को ही चूना लगा दिया। दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर बैंक अधिकारी से करीब 12 लाख रुपये वसूलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अलवर के अब्दुल ने किया था खेल
पश्चिमी दिल्ली के अपर पुलिस उपायुक्त अक्षत कौशल के मुताबिक आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर के रहने वाले अब्दुल के रूप में की गयी है। पीड़ित बैंक अफसर ने बीते 23 मार्च को पुलिस ने संपर्क किया था और शिकायत की थी कि किसी ने कपड़े उतारते हुए उसका वीडियो बनाकर उससे करीब 12 लाख रुपये वसूल लिए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अक्षत कौशल ने बताया कि बैंक अधिकारी की शिकायत के अनुसार उसने करीब एक महीने पहले फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी।
‘महिला ने कपड़े उतारने को कहा था’
अधिकारी ने बताया कि वह महिला के साथ बातचीत भी करने लगा था। कौशल के मुताबिक, महिला ने उससे मदद के बहाने 3 हजार रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बैंक अधिकारी को 19 मार्च को महिला का वीडियो कॉल आया और कॉल के दौरान उसने अपने कपड़े उतार दिए। बैंक अफसर की शिकायत के मुताबिक, महिला ने उनसे भी अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी वीडियो के जरिए अब्दुल ने बैंक अधिकारी को ठगना शुरू किया।
Latest India News