Brij Bhushan Sharan Singh Case: दिल्ली पुलिस शुक्रवार को संगीता फोगाट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि केवल मामले की तफ्तीश के लिए संगीता फोगाट को भारती कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के आवास पर ले जाया गया गया था। इस बीच दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की फिर से मांग की। बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कहा कि महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गई लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है। वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश।
दिल्ली पुलिस मामले की कर रही जांच
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ बजे संगीता फोगाट को लेकर महिला पुलिस अधिकारी बृजभूषण शरण सिंग के आवास पर पहुंचे थे। यहां वे करीब आधे घंटे रुके। इसके बाद उन्होंने फोगाट को घटनाक्रम दोहराने और उन स्थानों को याद करने के लिए कहा जब उनका उत्पीड़न हुआ था। दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल इस मामले की जांच कर रही है। जांच की रिपोर्ट अगले हफ्ते तकत जमा करने की संभावना है। इस मामले में एसआईटी ने अबतक 208 लोगों से पूछताछ की है और पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
क्या बोले बृज भूषण शरण सिंह
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि "सारे मामले कोर्ट के सामने हैं। सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी। चार्जशीट फाइल होने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए।" बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने करीब 208 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के मुताबिक बयान में बृजभूषण के सहकर्मी, रिश्तेदार और परिवार वालों से उनके व्यवहार और बर्ताव के बारे में पूछा गया है।
Latest India News