A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाबा सिद्दीकी की मौत कंफर्म करने अस्पताल भी गया था शूटर, किए बड़े खुलासे

बाबा सिद्दीकी की मौत कंफर्म करने अस्पताल भी गया था शूटर, किए बड़े खुलासे

बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार ने कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि वह इस हत्याकांड के बाद अस्पताल भी पहुंचा था।

Baba Siddique murder case- India TV Hindi Image Source : PTI बाबा सिद्दीकी हत्याकांड।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कुछ ही दिनों पहले मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है। पुलिस इस केस में लगातार कार्रवाई कर रही है और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सब के बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर शिव ने पुलिस के सामने बड़े खुलासे किए हैं। उसने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह उनकी मौत पर अपडेट लेने के लिए अस्पताल भी गया था।

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में शूटर शिवकुमार गौतम फिलहाल मुंबई पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ के दौरान पुलिस को कई बातें साफ होती नजर आ रही हैं। पूछताछ के बीच शिवकुमार गौतम ने मुंबई पुलिस को बताया की हत्या के बाद वह वहां से चला गया और अपना शर्ट बदलकर दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा था। यहां उसे कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद उसने ऑटो लिया और सीधा लीलावती अस्पताल भी पहुंचा था। आरोपी को वारदात की जगह पर कोई खबर नहीं मिल पा रही थी। इसलिए वह अपडेट पता करने अस्पताल पहुंचा था।

ट्रेन से गांव निकल गया था आरोपी

शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को यह भी बताया कि किस प्रकार से घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक खाली कार के अंदर उसने अपना हथियार वाला बैग रखा था। अस्पताल से मौत की खबर मिलने के बाद आरोपी कुर्ला गया और कुर्ला से ठाणे। वहां से वह पुणे गया और फिर उत्तर प्रदेश की ट्रेन पड़कर गांव निकल गया। बीच रास्ते में उसने अपना फोन भी तोड़ दिया और साथ ही नया फोन भी खरीद लिया।

ये भी पढे़ं- मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

महाराष्ट्र चुनाव: स्कूटर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए जा रहा था शख्स, हैरान हो गए अधिकारी

Latest India News