अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का कार्य तेजी से जारी है। मंदिर के पहले चरण का काम लगभग पूर्ण हो ही गया है। नए साल में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर समिति के सदस्यों के बीच अब जल्द ही इस बात पर फैसला होने वाला है कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की कौन से मूर्ति स्थापित की जाए। इस मुद्दे पर फैसले के लिए शुक्रवार को ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक भी हुई है।
कब आएगा मूर्ति पर फैसला?
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को लेकर आज शुक्रवार को श्रीरामजन्म्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मीटिंग आयोजित की गई थी। इस बैठक में मूर्ति के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिन के भीतर ये तय किया जा सकता है कि राम मंदिर में रामलला की कौन सी मूर्ति लगेगी।
वोटिंग से होगा मूर्ति का फैसला
सूत्रों की मानें तो अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाए गए तीनों डिजाइनों को मेज पर रखा जाएगा। जिस एक मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे 22 जनवरी को मंदिर के अभिषेक के समय स्थापित किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने भी कहा है कि राम लला को प्रतिबिंबित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा। जिसमें सबसे अच्छी दिव्यता होगी और बच्चों जैसा नजरिया होगा, उसका चयन किया जाएगा।
ये होगा नए एयरपोर्ट का नाम
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के नए इंटरनेशल एयरपोर्ट का नाम रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मिकी पर आधारित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरपोर्ट का नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतर्रराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इस नए-नवेले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर में पीएम मोदी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा पर एनसीपी को आपत्ति, इनसे उद्घाटन करवाने की मांग
ये भी पढ़ें- India TV Poll: क्या कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेना चाहिए?
Latest India News