प्रयागराज: शनिवार 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में कुछ ऐसा घटा जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी। पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि तभी अचानक से दोनों को गोली मारकर ढेर कर दिया जाता है। शुरुआत में तो समझ ही नहीं आता है कि क्या हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जोकि पत्रकार बनकर घटनास्थल पर पहुंचे थे।
तीनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में किया गया पेश
इतने बड़े हत्याकांड के बाद अब प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश की पुलिस सतर्क हो गई है। आज बुधवार को हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने कोर्ट से अओपियों की 14 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने केवल 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी।
राज से पर्दा उठने के आसार
पुलिस अब तीनों आरोपियों से अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी। पूछताछ में इस हत्याकांड के राज से पर्दा उठने के आसार हैं। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सकती है कि अखिर कौन लोग इसके पीछे हैं और उनकी मंशा क्या रही। पुलिस ने सवालों की लम्बी सूची बनाई है।
Latest India News