प्रयागराज: अतीक अहमद के जनाजे में उसकी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के पहुंचने की खबर है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। अतीक के दोनों नाबालिग बेटे एहजाम और अबान भी जनाजे में पहुंचे। वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में कब्रिस्तान पहुंचीं। अतीक और अशरफ को आज प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान केवल अतीक के करीबी परिजनों को ही जनाजे में शामिल होने की इजाजत मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 8 गोली लगने की पुष्टि
अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि उसे 8 गोलियां लगी थीं। गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में शनिवार रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। इन आरोपियों को आज प्रयागराज की कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों की कुंडली आई सामने, ये है इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड
अतीक और अशरफ मर्डर केस: तीनों हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, बरसाईं थी ताबड़तोड़ गोलियां
Latest India News