उमेश पाल मर्डर केस के सारे राज उगल रहा है अतीक, पूछताछ में कहा-मैंने रची थी साजिश
हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा। इसलिए हमने यह फैसला लिया।
लखनऊ: माफिया डॉन अतीक अहमद पुलिस की पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग उसी की थी। अतीक ने बताया कि उमेश पाल के अपहरण का केस आख़िरी स्टेज में पहुंच चुका था और वह जिस तरह खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा। इसलिए हमने यह फैसला लिया।
प्लानिंग मेरी थी, शूटर्स का इंतजाम अशरफ ने किया-अतीक
अतीक ने बताया कि उमेश को उसके घर के बाहर दोनों पुलिसवालों के साथ मारने की पूरी योजना मेरी थी। मैं चाहता था कि प्रयागराज के लोग ये जान जाएं कि अतीक चकिया अभी ज़िंदा है। अतीक ने बताया कि उसी के कहने पर असद भी इस शूटआउट में शामिल हुआ। अशरफ ने शूटरों का इंतजाम किया और बरेली जेल में उनसे मिला।
उमेश पाल हत्या मामले में अतीक और अशरफ को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी गई है। पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग की बात कबूल की है।
इससे पहले कल माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचकों को दिए अपने को दिए बयान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने की बात कबूल की थी है। अतीक ने बयान में कहा, मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे सीधे संबंध पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं जिनको लोकल कनेक्शन इकट्ठा कर लेता है और उन्हीं खेपों से जम्मू कश्मीर के दहशतगर्दों को भी हथियार मिलते हैं।