A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम के गोलपारा में बीजेपी महिला नेता की हत्या, शव को नेशनल हाइवे पर फेंका

असम के गोलपारा में बीजेपी महिला नेता की हत्या, शव को नेशनल हाइवे पर फेंका

असम के गोलपारा जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता की हत्या कर शव को नेशनल हाइवे 17 पर फेंक दिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीरम- India TV Hindi Image Source : फाइल प्रतीकात्मक तस्वीर

असम: राज्य के गोलपारा जिले में बीजेपी की महिला नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने महिला की हत्या कर उसके शव को नेशनल हाइवे-17 पर फेंक दिया। 

पुलिस के मुताबिक गोलपारा की जिला बीजेपी सचिव जोनाली नाथ का शव कृष्णाई थाना क्षेत्र के सलपारा इलाके में नेशनल हाइवे पर मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोलपारा सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और उसके शव को फेंक दिया गया।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है

Latest India News