भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठ देखी गई है। बड़ी संख्या में घुसपैठियों को समय-समय पर गिरफ्तार भी किया जाता रहा है। लेकिन इन घटनाओं के कारण सुरक्षा एजेंसियों को लगातार चौंकन्ना रहना पड़ता है। इसी क्रम में खबर मिली है कि आतंकियों द्वारा असम में भी आतंकी नेटवर्क को फैलाने की साजिश की जा रही है। असम पुलिस ने जानकारी दी है कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
आधार और पैन कार्ड भी बनवा रखे
असम पुलिस ने जानकारी दी है कि दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के बयान मुताबिक, दोनों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। खुफिया सूचना के आधार पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। उनके पास से आधार और पैन कार्ड सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
आतंकी नेटवर्क फैला रहे थे
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आतंकी शहर में युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए उन्हें कट्टरपंथी बनाने की फिराक में थे। ये आतंकी काडर बांग्लादेशी नागरिक हैं और इन्होंने अवैध रूप से भारत में रहते हुए असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए उन्होंने भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे। आतंकियों के पास से मिले आधार और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के फर्जी होने का अनुमान है।
कुछ दिनों पहले भी बरामद हुए थे हथियार
इससे कुछ ही दिनों पहले एक अन्य मामले में असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में असम-नागालैंड सीमा के करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और नौ एमएम की एक पिस्तौल तथा कारतूस और मैगजीन जब्त की है। पुलिस को एक नौ मिमी पिस्तौल और एक मैगजीन मिली जिसमें 43 कारतूस थे। आरोपियों पर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का संदेह है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- कौन हैं वह अधिकारी, जिसे वाराणसी में पीएम मोदी ने सौंपा नामांकन पत्र?
Latest India News