A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पहले बोले कि मैं शाहरुख को नहीं जानता, फिर ट्वीट कर बताया कि रात 2 बजे उनका फ़ोन आया था

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पहले बोले कि मैं शाहरुख को नहीं जानता, फिर ट्वीट कर बताया कि रात 2 बजे उनका फ़ोन आया था

इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एक गाने 'बेशर्म रंग' में ​दीपिका पादुकोण को केसरिया बिकनी में दिखाया गया। इस कारण फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विहिप सहित कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है।

SRK को लेकर असम के सीएम ने किया ट्वीट - India TV Hindi Image Source : FILE SRK को लेकर असम के सीएम ने किया ट्वीट

25 जनवरी को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म भारत समेत दुनिया के कई देशों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद हो रहा है। इसी बीच कल शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शाहरुख खान को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा सवालिया लहजे में कहा था, 'कौन शाहरुख खान ?'

ट्वीट कर दी जानकारी 

इसी बीच अब उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि मुझे शनिवार-रविवार रात 2 बजे शाहरुख खान ने फोन किया था। वे गुवाहाटी के नरेंगी हॉल में होने वाली पठान की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो। 

गौरतलब है कि इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एक गाने 'बेशर्म रंग' में ​दीपिका पादुकोण को केसरिया बिकनी में दिखाया गया। इस कारण फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विहिप सहित कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है। जब मीडिया चर्चा के दौरान असम के सीएम को बताया गया कि खान बॉलीवुड स्टार हैं। तो उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को हिंदी की जगह असमी फिल्मों के प्रति चिंतित होना चाहिए। बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Latest India News