A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओवैसी फिर भड़के, बोले- आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए

ओवैसी फिर भड़के, बोले- आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बुलडोजर चलाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने किस कानून के तहत मुस्लिम समुदाय के घरों को ध्वस्त कर दिया है? 

Asaduddin Owaisi, AIMIM chief - India TV Hindi Image Source : ANI Asaduddin Owaisi,  AIMIM chief 

Highlights

  • मांस निर्यात पर डॉलर कमाती है सरकार: ओवैसी
  • 'मध्य प्रदेश में घर-दुकाने जलाई गई, किस कानून के तहत ये किया गया आप कानून बताइये'
  • आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है- ओवैसी

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बुलडोजर चलाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने किस कानून के तहत मुस्लिम समुदाय के घरों को ध्वस्त कर दिया है? यह स्पष्ट रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति मुख्यमंत्री के पक्षपाती रवैये को दर्शाता है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक में जो भी हुआ वहां की सरकारों की रज़ामंदी से किया गया। मध्य प्रदेश में घर-दुकाने जलाई गई, किस कानून के तहत ये किया गया आप कानून बताइये। आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए। 

हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रूपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और गोवा की सरकारें रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा को नियंत्रित करने और रोकने में विफल रहीं।

बता दें कि, मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में बीते रविवार को रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा के बाद शिवराज सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाते हुए उनकी संपत्ति को नेस्तनाबूद कर दिया है। वहीं पुलिस ने करवाई करते हुए 84 लोगों पर मामला दर्ज किया है और 3 सरकारी कर्मचारियों को अफवाह फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। खरगौन हिंसा के दौरान पथराव के आरोपियों के घरों पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया है। 

Latest India News