कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में एंट्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि एक दिन देश की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी, साथ ही उन्होंने हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में जाने का बचाव भी किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अगर हमारी बेटियां ये फैसला करती हैं कि अब्बा या अम्मी मैं हिजाब पहनना चाहती हूं। अब्बा-अम्मी भी कहेंगे कि बेटा तू पहन हिजाब हम भी देखेंगे कि तुझे कौन रोकता है। हिजाब पहनेंगे और कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन तुम याद रखना, शायद मैं ज़िंदा नहीं रहूंगा, तुम देखना इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।'
इसके अलावा ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह तीन तलाक कानून के साथ देश की महिलाओं को सशक्त करने की बात कर रहे थे। क्या यही उनका 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कैंपेन है। साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें हिजाब पहनकर एक महिला 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाती नज़र आ रही थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ये भारत की मुस्लिम महिलाओं की हिम्मत का प्रतीक है। उन्होंने कर्नाटक की रहने वाली उस कॉलेज की बच्ची से फोन पर भी बात की थी और कहा था कि उस बच्ची से अन्य महिलाओं को भी सीखना चाहिए और वह एक प्रतीक हैं कि बहादुर महिलाएं कैसे होती हैं।
Latest India News