A
Hindi News भारत राष्ट्रीय "यह बेरोकटोक जारी है"... LAC के पास चीन के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारत की तैयारी को लेकर भी दी जानकारी

"यह बेरोकटोक जारी है"... LAC के पास चीन के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारत की तैयारी को लेकर भी दी जानकारी

Army Chief on China: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि एलएसी के पास चीन बुनियादी ढांचे का बेरोकटोक विकास कर रहा है। उन्होंने पूर्वी लद्दाख की स्थिति को लेकर भी जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि शीतकाल को लेकर भारत की तैयारियां चल रही हैं।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एलएसी की स्थिति पर जानकारी दी- India TV Hindi Image Source : TWITTER सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एलएसी की स्थिति पर जानकारी दी

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सेना की तैयारी को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने एलएसी के पास चीन द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास पर कहा कि, "यह बेरोकटोक जारी है।" सेना प्रमुख ने भारत की तैयारी को लेकर कहा कि शीतकाल के हिसाब से हमारी तैयारियां चल रही हैं। पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा कि जहां तक पीएलए बलों के स्तर का सवाल है, तो कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है। पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर भारत-चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर की बातचीत को लेकर सेना प्रमुख ने कहा, हम 17वें दौर की वार्ता के लिए तारीख पर गौर कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में स्थिति को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, स्थिति स्थिर है, लेकिन अप्रत्याशित है।  

सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर कहा, व्यापक संदर्भ में हमें वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी कार्रवाई का बहुत सावधानी से आकलन करने की जरूरत है, ताकि हम अपने हितों एवं संवेदनशीलताओं की सुरक्षा कर पाएं। 

Latest India News