A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Ankita Bhandari Murder Case: फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें बलात्कार की पुष्टि के सवाल पर क्या बोले अधिकारी?

Ankita Bhandari Murder Case: फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें बलात्कार की पुष्टि के सवाल पर क्या बोले अधिकारी?

Ankita Bhandari Murder Case: पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि नए निष्कर्ष एम्स, ऋषिकेश द्वारा जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का समर्थन करते हैं

Ankita Bhandari Murder Case- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Ankita Bhandari Murder Case

Highlights

  • अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच लगभग पूरी
  • फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पीड़िता के विसरा नमूनों की प्रारंभिक फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि विसरा के नमूनों की रिपोर्ट में अंकिता की हत्या से पहले उसके यौन उत्पीड़न की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि नए निष्कर्ष एम्स, ऋषिकेश द्वारा जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का समर्थन करते हैं, जिसमें पीड़िता के यौन उत्पीड़न से इनकार किया गया था। 

मामले में तीन लोग गिरफ्तार

अंकिता हत्याकांड में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे और होटल के मालिक पुलकित आर्य का नाम सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। इस मामले के बाद बीजेपी ने विनोद आर्य को पहले ही निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  

ये है पूरा मामला

बता दें, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में वनतारा रिजॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह 18-19 सितंबर से अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली थी। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर ही अंकिता का शव 24 सिंतबर को चील नहर से बरामद किया गया था।  

Latest India News