A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में चीनी मिल में लगी भीषण आग, दो की मौत, नौ घायल

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में चीनी मिल में लगी भीषण आग, दो की मौत, नौ घायल

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा शहर के निकट वाकलापुडी में शुक्रवार को एक चीनी मिल में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा शहर के पास वाकलापुडी की है
  • एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा
  • घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा शहर के निकट वाकलापुडी में शुक्रवार को एक चीनी मिल में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण संभवत: चीनी मिल की पैकिंग यूनिट में कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल नौ मजदूरों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घायलों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा इलाज 

इस हादसे में घायल नौ मजदूरों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे उपचार के लिए काकीनाडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। काकीनाडा ग्रामीण के विधायक के कन्नबाबू और जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रनाथ बाबू ने चीनी मिल का दौरा किया और बचाव अभियान का निरीक्षण किया। बता दें कि हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

आगरा के मिनी मार्ट में लाखों रुपये का सामान हुआ था खाक

हालही में आगरा में  एक मिनी मार्ट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग लगने से मार्ट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिये 45 मिनट मशक्कत करनी पड़ी थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों ने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। वहां उन्होंने  45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Latest India News