A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारी लोडिंग के कारण गर्डर से टकरा गई मालगाड़ी, ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित

भारी लोडिंग के कारण गर्डर से टकरा गई मालगाड़ी, ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मालगाड़ी भारी लोडिंग के कारण गर्डर से टकरा गई है।

आंध्र प्रदेश में रेल हादसा।- India TV Hindi Image Source : ANI आंध्र प्रदेश में रेल हादसा।

आंध्र प्रदेश में सोमवार को रेल हादसे की घटना सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के अनकापल्ली में एक मालगाड़ी गर्डर से टकरा गई है। इस कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई है। आइए जानते हैं कि ये रेल हादसा हुआ कैसे और इसमें कितना नुकसान देखने को मिला है।

क्या था हादसे का कारण?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली में मालगाड़ी के साथ हुए हादसे का कारण भारी लोडिंग थी। ANI के मुताबिक, मालगाड़ी भारी लोडिंग के कारण गर्डर से टकरा गई, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और फिर ये अनकापल्ली के पास रुक गई। ये मालगाड़ी आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही थी।

ट्रेन सेवाओं पर पड़ा असर

अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के हादसे का शिकार होने के कारण ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण अनकापल्ली और विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं। हालांकि, ट्रेनें बिना किसी बड़ी रुकावट के दूसरे ट्रैक से गुजर रही हैं।

ये भी पढ़ें- रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन पहुंचे भारत, आज PM मोदी के साथ करेंगे बैठक

Latest India News