A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल के 2 आतंकी ढेर

Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल के 2 आतंकी ढेर

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी मारे गए।

Anantnag Encounter, Kashmir Encounter, Terrorists Killed- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image.

Highlights

  • हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे मारे गए आतंकी।
  • सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बाद पकड़ में आए।
  • इश्फाक अह गनी और यावर अयूब डार के रूप में हुई पहचान।

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के शितिपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी मारे गए।

‘हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे आतंकी’
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक अह गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। वे कई आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त रहे थे।’

शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मिले सिन्हा
एक अन्य खबर में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख के परिवार से उनके घर जाकर शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिन्हा के साथ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उपराज्यपाल ने उत्तरी कश्मीर जिले के उरी में शेख के परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की और संवेदना व्यक्त की।

‘देश ऐसे सपूतों को पाकर धन्य हुआ’
सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि देश ऐसे सपूतों को पाकर धन्य हुआ। उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के बहादुर शहीद जवान मुदस्सिर अहमद के परिवार के सदस्यों से उरी में उनके घर में मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुदस्सिर जैसे धरती के लाल को पाकर देश धन्य हुआ है। वीर मुदस्सिर के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।’ बारामूला के क्रीरी इलाके में 25 मई को नजीभात चौराहे पर हुई मुठभेड़ में शेख शहीद हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे।

Latest India News