मेघालय के शिलांग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ''हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है।'' उन्होनें कहा, ''इससे पहले, पूर्वोत्तर के लिए बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह लागू नहीं हुआ। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई बदलावों के साथ बजट आज गांवों तक पहुंचा है और इसे वास्तविक काम में बदलते हुए देखा जा सकता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।
पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है: शाह
उन्होंने कहा, ''अगर आप 8 साल पहले मौजूद पूर्वोत्तर और आज मौजूद पूर्वोत्तर की तुलना करें तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर शांति और विकास की राह पर चल रहा है।'' उन्होंने कहा, ''सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की घटनाओं में 60% की कमी आई है। जहां तक नागरिक मौतों का संबंध है, यह 89% कम हो गई है और लगभग 8,000 युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए चुना है। यह पीएम नरेंद्र मोदी की एक बड़ी उपलब्धि है।''
असम का 60 फीसदी AFSPA मुक्त है: शाह
उन्होंने कहा, ''आज, असम का 60 फीसदी AFSPA मुक्त है। मणिपुर के 6 जिलों के 15 पुलिस थानों की सीमा अब AFSPA मुक्त है। अरुणाचल प्रदेश में, केवल एक जिला AFSPA में शामिल है। नागालैंड में, इसे 7 जिलों से हटा लिया गया है और त्रिपुरा और मेघालय में, AFSPA पूरी तरह से हटा लिया गया है।''
Latest India News