A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Amit Shah: गंगटोक में अमित शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश करने वाले नौ लोग गिरफ्तार

Amit Shah: गंगटोक में अमित शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश करने वाले नौ लोग गिरफ्तार

Amit Shah: सिक्किम की राजधानी गंगटोक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने का प्रयास करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शाह एक-दिवसीय यात्रा पर यहां आए थे।

Amit Shah- India TV Hindi Amit Shah

Highlights

  • राज्य के लिए इनर लाइन परमिट (ILP) की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
  • 9 लोगों को CRPC की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया
  • गंगटोक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिखाए थे काले झंडे

Amit Shah: सिक्किम की राजधानी गंगटोक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने का प्रयास करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शाह एक-दिवसीय यात्रा पर यहां आए थे। हिरासत में लिए गए लोग सिक्किम सुरक्षा समिति (SSS) के सदस्य थे, जो राज्य के लिए इनर लाइन परमिट (ILP) की मांग को लेकर यहां जिला प्रशासनिक कार्यालय के बाहर पिछले 26 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि SSS के अध्यक्ष मदन तमांग के नेतृत्व में समिति के सदस्यों को काले झंडे के साथ उस वक्त पकड़ा गया था, जब वे मनन केंद्र जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस केंद्र में सहकारी डेयरी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था, जिसमें शाह भी शामिल हुए थे। बाद में उन सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

सहकारी डेयरी सम्मेलन के आयोजन में शामिल हुए थे गृह मंत्री

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सिक्किम के गंगटोक पहुंचे। यहां सैंकड़ों लोग सड़क किनारे उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। इसके बाद शाह गंगटोक के राजभवन पहुंचे और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री शाह ने गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने लगभग 65,000 सक्रिय PACS (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) स्थापित करने का निर्णय लिया है। हमने तय किया है कि 5 साल के भीतर प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स और एक डेयरी होगी। उन्होंने कहा, अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा है, लेकिन सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो, इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना की जानी चाहिए। शाह ने कहा, आजादी के 75 साल में, पूर्वोत्तर को केवल एक पर्यटन स्थल माना जाता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर का वास्तविक विकास शुरू हुआ। 

Latest India News