Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक बैठक बुलाई। इस बैठक की अमित शाह ने अध्यक्षता की जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, होम सेक्रेटरी अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन डेका और सीआरपीएफ डायरेक्टर जनरल एसएल थाओसेन सहित कई अधिकारी शामिल हुए थे। बता दें कि अमरनाथ के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक अमरनाथ की यात्रा जारी रहेगी।
अमित शाह ने बुलाई मीटिंग
बता दें कि हिमालय में 3800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर अमरनाथ की गुफा स्थित है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लोगों का तांता जल्द ही शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई को मिले सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आथंकवादी संगठन अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके तहत अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। पीटीआई ने बताया कि साल 2022 में लगभग 3।45 लाख लोगों ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे। वहीं संभावना है कि इस साल यह संख्या 5 लाख के पार पहुंच सकती है।
पिछले साल 16 लोगों की गई थी जान
बता दें कि पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान तेज बारिश के कारण आई बाढ़ में 16 लोगों की जान चली गई थी। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ की पवित्र गुफा के आसपास और ऊपरी हिस्सों में मौसूद हिमनदीय घटनाओं और झीलों के निर्माण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। बता दें कि तेज बारिश, हिमनदीय घटनाओं के कारण अक्सर बाबा बर्फानी की गुफा के पास अचानक बाढ़ देखने को मिलती है, जिसमें पिछले साल 16 लोगों की मौत हो गई थी।
Latest India News