नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 13 और 14 जून को भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। सुलिवन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल के न्योते पर नई दिल्ली आए हैं। उनके साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। दोनों NSA एक व्यापक द्विपक्षीय क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे पर व्यापक चर्चा में नियमित रूप से लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के क्रम में आने वाली वर्तमान वार्ता, उन्हें अपनी उच्च-स्तरीय वार्ता जारी रखने का अवसर प्रदान करेगी जिसमें दोनों के बीच मजबूत और बहुआयामी सहयोग की समीक्षा शामिल होगी।
सीईटी के लिए नई प्राथमिकताओं के लिए अवसर
24 मई 2023 को क्वॉड समिट से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पर पहल" (iCET) नामक द्विपक्षीय साझेदारी की स्थापना की थी। यह परियोजना सरकार को विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सेमीकंडक्टर चिप्स और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उन्नत तकनीकों पर एक साथ काम करने का निर्देश देती है। जेक सुलिवन की वर्तमान यात्रा इस प्रकार दो एनएसए के लिए अब तक की प्रगति की समीक्षा करने और सीईटी के लिए नई प्राथमिकताएं और उद्देश्य निर्धारित करने का अवसर प्रदान करेगी।
वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा
इससे पहले आज दोनों NSAs ने साझा हितों के स्थानीय और वैश्विक मुद्दों पर सीमित चर्चा के लिए मुलाकात की। शाम को दोनों ने CII द्वारा iCET पर आयोजित ट्रैक 1.5 डायलॉग में भी हिस्सा लिया। इस डायलॉग का पहला संस्करण वॉशिंगटन में 30 जनवरी 2023 को यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने दोनों देशों के अकादमिक और औद्योगिक क्षेत्र के दिग्गजों को संबोधित किया। सुलिवन और डोवल ने इस मौके पर iCET की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। सुलिवन अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं अन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे।
Latest India News