इलाहबाद: उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला आजम खान का गढ़ कहा जाता है। यहां उनका एकछत्र राज चला करता था, एल्किन जब वह एकबार जेल गए तब से उनका किला भरभराकर गिर गया। अब आलम यह है कि चुनावों में जहां उनके आसपास भी कोई नहीं टिकता था, आज उनके उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष आजम खान की विधायकी जाने के बाद दिसंबर में हुए उपचुनाव में आजम खान के गढ़ में सपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। रामपुर से पहली बार कोई हिंदू प्रत्याशी जीतकर विधायक बना था।
आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम रजा को दी थी मात
उन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम रजा को पटखनी दी थी। लेकिन अब इसी चुनाव से जुड़े एक मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया है। असीम रजा ने अपनी चुनाव याचिका में आकाश सक्सेना के रामपुर सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है। रजा का आरोप है कि आकाश सक्सेना ने चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाए। इस आधार पर असीम रजा ने अदालत से आकाश सक्सेना का विधायक के तौर पर निर्वाचन अवैध घोषित करने का अनुरोध किया है।
असीम रजा ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका
याचिकाकर्ता का आरोप है कि आकाश सक्सेना और पुलिस ने मतदान के लिए मतदाताओं को अपने घर से निकलने नहीं दिया। रजा का दावा है कि ये मतदाता उसके समर्थक थे और वे उसके पक्ष में मतदान जरूर करते। इसके बाद रजा ने इस संबंध में चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। असीम रजा द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया और इस मामले की सुनवाई अगस्त, 2023 के प्रथम सप्ताह में करने का निर्देश दिया।
Latest India News