A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण, जमीन से आसमान में टारगेट को किया ध्वस्त

आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण, जमीन से आसमान में टारगेट को किया ध्वस्त

आकाश मिसाइल का परीक्षण डीआरडीओ और आर्मी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। जानकारी के मुताबिक मिसाइल ने टारगेट को सफलता पूर्वक ध्वस्त कर दिया।

Akash missile advanced version Successful test- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Akash missile advanced version Successful test

Highlights

  • डीआरडीओ और आर्मी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ परीक्षण
  • पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया मिसाइल का परीक्षण

जैसलमेर: जैसलमेर में आज आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण किया जो मानकों पर पूरी तरह से सफल रहा। यह परीक्षण पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। यह मिसाइल जमीन से आसमान में मार करने में सक्षम है।

आकाश मिसाइल का परीक्षण डीआरडीओ और आर्मी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। जानकारी के मुताबिक मिसाइल ने टारगेट को सफलता पूर्वक ध्वस्त कर दिया। यह मिसाइल दुश्मन के विमानों का पता लगाकर ध्वस्त करने में सक्षम है। 

Image Source : INDIA TVAkash missile Test

यह मिसाइल प्रणाली विमान को 30 किमी दूर और 18,000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट कर सकती है। परीक्षण सफल होने के बाद DRDO और आर्मी के अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

Latest India News