एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को कंपनी ने नौकरी से निकाला, कही ये बात
कंपनी ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए इस घटना पर खेद जताया है। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने आरोपी को कंपनी से बर्खास्त कर दिया है।
एयर इंडिया की न्यू यार्क-दिल्ली की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले पर उसकी कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी बहुराष्ट्रीय कंपनी में वेल्स फारगो में काम करता था, जिसके बाद अब उसकी कंपनी ने उसे काम से निकाल दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि इस घटना का उन्हें खेद है।
वेल्स फारगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वेल्स फ़ार्गो कर्मचारियों से पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों की उम्मीद रखता है और हमें इस घटना का खेद है। कंपनी ने आरोपी व्यक्ति को बर्खास्त कर दिया गया है। हम इस मामले में कानूनी एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और पूछताछ के दौरान उन्हें जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी हम करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच की तेज
वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है। बतया जा रहा है कि आरोपी मुंबई का रहने वाला है और उसका ऑफिस बेंगलुरु में है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी दोनों जगहों पर तलाश करना शुरू कर दिया है। वहीं इसी मामले में पुलिस ने एयर इंडिया के 8 क्रू मेंबर्स को सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिनमें से 4 लोगों से कल पूछताछ हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कुछ यात्रियों से भी कह रही है कि वे भी इस मामले में अपने बयान दें, जिससे आरोपी के हिलाफ़ केस और भी मजबूत हो सके।
DGCA भी कर रहा है जांच
वहीं DGCA और पुलिस एयर इंडिया के कर्मचारियों की भी जांच कर रही है। वे जानना चाहते हैं कि इस मामले में उनकी क्या गलती थी। क्या उन्होंने महिला को दूसरी सीट देने से मना किया? इसके साथ ही कई अन्य चीजो को लेकर भी पुलिस और DGCA जांच करे रही है। इस मामले में प्रोफेशनल लापरवाही है या क्रिमिनल लापरवाही है, इन दोनों पहलू पर जांच की जा रही है। इसके साथ ही उस यात्रा के दौरान प्लेन के पायलेट समेत कुछ और लोगों को भी सम्मन दिया गया है। हालंकि अभी पायलट से पूछताछ नही हुई है।