A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?

'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?

बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी आखिरी इच्छा व्यक्त करते हुए लिखा है कि उनको निश्चित तौर पर न्याय मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनकी अस्थियों को कोर्ट के सामने गटर में बहा दिया जाए।

AI Engineer atul subhash- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सुसाइड से पहले इंजीनियर अतुल सुभाष ने 90 मिनट का वीडियो बनाया।

बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। 9 दिसंबर को समस्तीपुर बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें शादी के बाद उसके साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में डीटेल से बताया। अतुल ने सुसाइड से पहले पत्नी निकिता सिंघानिया पर कई गंभीर आरोप लगाए।

अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने 6 केस लोअर कोर्ट और तीन हाई कोर्ट में किए हैं। निकिता ने उनके मां-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा, दहेज लेने जैसे आरोप लगाए हैं। अब तक कोर्ट में 120 तारीख लग चुकी है। 40 बार खुद वो बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे।

पत्नी के हैरेसमेंट पर 90 मिनट का वीडियो, 24 पेज का सुसाइड नोट

अतुल ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का वीडियो बनाने के साथ 24 पेज का एक लेटर भी लिखा है जिसमें पत्नी निकिता सिंघानिया के पैसों की डिमांड का जिक्र किया गया है। अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि-

  • उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे।
  • तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की।
  • बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया।
  • निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी।

जज ने मामला निपटवाने के 5 लाख रुपये मांगे

अतुल के मुताबिक उसकी शादी 2019 में हुई और 5 साल के अंदर पत्नी, ससुराल वालों, पक्षपाती कानून व्यवस्था ने आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। अतुल ने इस मामले में केस की सुनवाई कर रही जौनपुर की महिला जज पर भी रिश्वत मांगे का आरोप लगाया है। अतुल के आरोप के मुताबिक फैमिली कोर्ट में जज ने मामला निपटवाने के पांच लाख रुपये मांगे। इतना ही नहीं अतुल ने कोर्ट के अंदर घूसखोरी के खेल का भी खुलासा किया है।

घूस देने से इनकार करने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ एलिमनी और मेंटिनेंस का आदेश जारी कर दिया, जिसके तहत उन्हें हर महीने अपनी पत्नी को 80 हजार रुपये देने का फैसला सुनाया गया। अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया। पत्नी को बाहर करके जज ने उनसे अकेले में बात की और 5 लाख रुपये खुद के लिए रिश्वत के तौर मांग की। उन्होंने कहा कि वह 5 लाख रुपये उन्हें दे। वह केस को दिसंबर 2024 में ही सेटल कर देंगी। अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में जज पर ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला जज करती थी पक्षपात

अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है कि एक दिन कोर्ट में उसे देखकर उसकी पत्नी ने कहा, “अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए?” इस पर मृतक ने कहा, “मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी?” इस पर अतुल की पत्नी बोली, तब भी चलेगी। तुम्हारा बाप देगा पैसा। पति के मरने पर सब वाइफ का होता है। तेरे मरने के बाद तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे फिर। उसमें भी बहू का हिस्सा होता है।”  इसके साथ ही मृतक ने यह भी बताया कि जौनपुर की महिला जज उससे पक्षपात करती हैं और कोर्ट रूम में उस पर हंसती थी।

Image Source : india tvअतुल के सुसाइड नोटे में पत्नी के उकसाने का जिक्र

अतुल ने सुसाइड नोट में दावा किया है कि जौनपुर में अदालत में सुनवाई के दौरान उसकी पत्नी ने जज के सामने ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस दौरान महिला जज भी हंस पड़ी।

'न्याय ना मिले तो गटर में बहा देना अस्थियां'

इसके अलावा उनके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे थे। अतुल ने जूडिशियरी से मां-पिता को हैरेसमेंट नहीं करने की अपील की और पत्नी के लिए आखिरी संदेश दिया कि उसके बच्चे को वैल्यू के साथ परवरिश के लिए मेरे माता-पिता को दे दे। उसने अपने भाई को हिदायत दी कि बिना किसी कैमरे के मेरी पत्नी और उसके ससुरालवालों से नहीं मिले। साथ ही अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो उसकी अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा दी जाए।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

अतुल के सुसाइड के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलख बिलख कर एक ही गुहार लगा रही है कि अब बस उनके बेटे को न्याय मिले। अतुल के भाई विकास मोदी का कहना है कि अतुल ने शादी के बाद पत्नी के साथ जिंदगीभर प्यार से रहने के सपने संजोए लेकिन उन्होंने सपने भी नहीं सोचा था कि जिस अग्नि के वे फेरे ले रहे हैं कुछ ही दिनों में उन्हें उसी आग में जलना पड़ेगा। पत्नी के एक के बाद एक गंभीर आरोप और कोर्ट में तारीख पर तारीख से तंग आकर अतुल ने हारकर आत्महत्या कर ली।

फेल सिस्टम बना सुसाइड की वजह

इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पर सोशल एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये सिस्टम का फेलियर है जिससे परेशान होकर अतुल सुभाष ने सुसाइड किया है। अतुल की मौत के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर नई बहस छिड़ी हुई है और लोग सिस्टम को लेकर गुस्सा दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

बुलंदशहर में मां से फोन पर बात करने की जिद कर रहा था मासूम, पिता ने गला दबाकर मार डाला

13 साल की लड़की से दुष्कर्म, हाथ-पांव बांध मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर दुकान में अलमारी के ऊपर फेंक दिया

Latest India News