A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Agni 4 Ballistic Missile Tested: दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, टेस्ट की अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल, ये है मारक क्षमता

Agni 4 Ballistic Missile Tested: दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, टेस्ट की अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल, ये है मारक क्षमता

Agni 4 Ballistic Missile Tested: भारत ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

Agni 4 Ballistic Missile - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATION PICTURE (PTI) Agni 4 Ballistic Missile 

Highlights

  • भारत ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता है 4000 किलोमीटर
  • सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया परीक्षण

Agni 4 Ballistic Missile Tested: भारत ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है। 

बता दें कि इससे पहले भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। उसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर थी। ये परमाणु हथियार ले जाने में और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल थी। 

लगातार रक्षा क्षेत्र में तरक्की कर रहा भारत 

भारतीय नौसेना ने हालही में पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। ये परीक्षण एक सीकिंग हेलीकॉप्टर से किया गया था। खास बात ये है कि ये मिसाइल स्वदेशी थी। इस परीक्षण को ओडिशा के बालासोर के आईटीआर में किया गया था।

इससे पहले भारतीय नौसेना और अंडमान निकोबार कमान सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) के एंटी शिप वर्जन का परीक्षण कर चुकी है।

Latest India News