A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Agneepath Scheme: भारतीय वायु सेना ने जारी कीं अग्निपथ भर्ती योजना की डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Agneepath Scheme: भारतीय वायु सेना ने जारी कीं अग्निपथ भर्ती योजना की डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Agneepath Scheme: अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा उसको सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा।

Agneepath Scheme- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Agneepath Scheme

Highlights

  • अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, मेडिकल लीव की भी सुविधा
  • ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
  • शहीद होने पर परिवार को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज

Agneepath Scheme: अग्निपथ सेना भर्ती योजना की डिटेल्स को भारतीय वायुसेना ने जारी कर दिया है। इस योजना की घोषणा 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। उन्होंने बताया था कि इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इन अग्निवीरों की आयुसीमा 17.5 से 21 साल तक रखी गई है। इन अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए, तीसरे साल 36 हजार रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। 4 साल की सेवाएं देने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जोकि इनकम टैक्स से मुक्त होगा। ये सेवानिधि 10.04 लाख रुपए होगी। इसके अलावा सेवाओं के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी और मेडिकल लीव मिलेगी। इन समस्त सेवाओं के अलावा अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा। 

इसके अलावा अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा उसको सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा। अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।

प्वाइंट्स में समझें अग्निवीरों को मिलने वाले लाभ

  1. 4 साल पूरा करने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज (10.04 लाख रुपए) मिलेगा।
  2. अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए सैलरी।
  3. अग्निवीरों को तीसरे साल 36 हजार रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी।
  4. इनकम टैक्स से मुक्त होगा अग्निवीरों को मिलने वाला सेवा निधि पैकेज।
  5. अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल लीव की भी सुविधा।
  6. अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा। 
  7. कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी। 
  8. ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होने पर अग्निवीर को सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी।
  9. अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा। 
  10. अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

Latest India News