मुंबई: उत्तर प्रदेश के झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सियासत जारी है। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। महाराष्ट्र में सपा के विधायक अबू आजमी इस कड़ी में ताजा नाम हैं। अबू आजमी ने कहा है कि मुंबई हमलों में शामिल अजमल कसाब इतना बड़ा आतंकी था फिर भी उसे कानूनन सजा हुई, फिर वही इंसाफ असद को क्यों नहीं मिला।
‘कसाब तक का भी एनकाउंटर नहीं हुआ था’
अतीक के बेटे असद की मौत पर अबू आजमी ने कहा, ’26 नवंबर 2008 को मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले कसाब को मरीन ड्राइव गिरगांव चौपाटी पर पुलिस ने पकड़ा। वह गोलियां चला रहा था तब भी उसका एनकाउंटर नहीं किया। उसे जिंदा पकड़ा और हमारे देश के कानून के आधार पर मुकदमा चलाया और मौत की सजा मिलने पर फांसी दी। जब देश पर हुए इतने बड़े हमले के वक्त एनकाउंटर नहीं होता और कसाब को जिंदा पड़कर कानून के तहत सजा दी जाती है तो असद केस में ऐसा क्यों नहीं हुआ?’
‘असद का मर्डर किया गया, फर्जी है एनकाउंटर’
बीजेपी सरकार पर बरसते हुए अबू आजमी ने कहा, ‘असद का कोल्ड ब्लडेड मर्डर किया गया है। उसने जो कृत्य किये मैं उसका समर्थन नहीं करता। उसे उसके लिए सजा होनी चाहिए थी पर कानून के हिसाब से। यह एनकाउंटर फर्जी है। अब बीजेपी फर्जी एनकाउंटर करने के बजाये कानून ही बना दे कि जो गुंडा खून करेगा उसका इनकाउंटर किया जाएगा। कानून बनाकर मामला ही खत्म कर दे।’ बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।
Latest India News