Abrogation of Article 370 Third Anniversary : 5 अगस्त का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है। तीन साल पहले 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा ली गई गई थी। विकास और मुख्य धारा से जोड़ने के जिस मकसद से इस दिन धारा 370 को हटाया गया था, उसकी झलक वर्षगांठ के दिन भी देखने को मिली। कभी पत्थरबाजी के चलते अंधकारमय भविष्य के तरफ धकेले जा रहे युवकों की तस्वीरों की जगह चमक-दमक वाले स्टेडियम में खेल कूद करते युवक-युवतियां नज़र आए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम
370 के निरस्तीकरण की तीसरी वर्षगांठ पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम तोहफे के तौर पर दिया है। दरअसल, श्रीनगर के सदियों पुराने बख्शी स्टेडियम को एक नया रूप दिया गया है और इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अपग्रेड किया गया है। 20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता के साथ स्टेडियम पर 44 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। स्टेडियम में डे और नाइट मैच और टूर्नामेंट दोनों आयोजित किए जा सकते हैं।
Image Source : INDIA TVSri Nagar Football Stadium
फीफा के मानकों के अनुसार स्डेडियम का निर्माण
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि बख्शी स्टेडियम हमेशा उन युवाओं के लिए सपनों का स्थान रहा है जिन्होंने इसे खेल में इतना बड़ा बनाया है। उन्नत और पुनर्निर्मित स्टेडियम उन लोगों को सौंपा जा रहा है जो खेल से प्यार करते हैं। मनोज सिन्हा ने कहा-'यह पीएम मोदी ही थे, जिन्होंने स्पष्ट आदेश दिए थे कि इस स्टेडियम को फीफा के मानकों के अनुसार बनाया जाए। मुझे खुशी है कि हम घाटी के युवाओं को स्टेडियम सौंप रहे हैं। मैं खेल परिषद और इससे जुड़े सभी लोगों का आभारी हूं। भारत को गौरवान्वित करने के लिए मुझे जम्मू-कश्मीर के युवाओं पर आशा और गर्व है।'
5 अगस्त को भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस के तौर पर मनाने का फैसला
साथ ही ,5 अगस्त को भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस के तौर पर भी मनाने का फैसला हुआ है। राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ऐलान किया कि अगस्त को ‘भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जन शिकायतों के निबटारे की समयबद्ध व्यवस्था की गयी है। कभी अलगाववादियों केअड्डे के तौर पर इस्तेमाल हो रहे श्रीनगर के लालचौक से दिल्ली तक ग्रेट इंडिया रन मैराथन को भी LG ने हरी झंडी दिखाई।
Latest India News